CAA के तहत मप्र में पहले आवेदन करने वाले तीन लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, कहा हम पीएम मोदी के शुक्रगुज़ार


एक बांग्लादेशी और दो पाकिस्तानी नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के अंतर्गत मध्य प्रदेश में पहले तीन आवेदकों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने दो पाकिस्तानी और एक बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय नागरिकता देते हुए कहा कि हमारे परिवार के लोग हमारे पास आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भविष्य की दो नई पीढ़ियां मध्य प्रदेश का हिस्सा बन रही हैं। प्रदेश की धरती पर आपका स्वागत और अभिनंदन है।

गुरूवार को हिन्दू समाज के जिन नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी गई उनमें एक बांग्लादेशी और दो पाकिस्तानी मूल के हैं। इनके नाम समीर मेलवानी, संजना मेलवानी और सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में पढ़ाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर राखी दास भी शामिल हैं। जो बांग्लादेश से आईं हैं। इन तीनों ने कहा है कि भारतीय नागरिकता मिलने पर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आभारी हैं।

भोपाल की संजना मेलवानी ने कहा कि पहले उन्हें बाहर जाने और एडमिशन आदि के दौरान परेशानी होती थी, लेकिन अब भारतीय नागरिकता मिलने पर उन्हें बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

भोपाल के समीर मेलवानी ने कहा कि CAA के अंतर्गत उन्हें बहुत कम समय में आसानी से भारतीय नागरिकता मिल गई है और इसके लिए वह प्रधानमंत्री जी के बहुत आभारी हैं।



Related