यह बस आंकड़ों की राहत है, टेस्टिंग कम होने से घटी है पॉजिटिविटी रेट


प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 6501 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मौत का असल आंक़ड़ा काफ़ी अधिक है जो अक्सर मीडिया रिपोर्ट्स में देखने को मिलता रहा है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
Photo Credit: Pan American Health organization


इंदौर। प्रदेश में कोरोना के मामले पहले से कम आ रहे हैं।  पॉजिटिविटी रेट के कम होने के चलते प्रदेश सरकार राहत की बात कह रही है लेकिन इसकी वजह टेस्टिंग कम होना भी है। प्रदेश में तीन मई से 20 मई के दौरान पॉजिटिविटी रेट में करीब 4.2 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि इस दौरान टेस्टिंग भी घटी है।

रविवार को चौबीस घंटों में यहां करीब 1627 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इन चौबीस घंटों के दौरान आठ लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस नेता अजय राठौर और न्यायाधीश संजय जैन की भी मौत हो गई। इस दौरान 1024 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। जिले में अब एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा 16877 हो चुका है। इंदौर में अब तक 1,08,913 लोग संक्रमित हुए हैं।

वहीं प्रदेश में 11051 नए संक्रमित मिले हैं। इक दौरान 4538 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 86 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में 26 दिन बाद संक्रमितों की संख्या 10 हजार से कम हुई है। इससे पहले 13 अप्रैल को 9,720 संक्रमित मिले थे। इसके बाद से हर दिन 11 से 13 हजार के बीच संक्रमित मिल रहे थे। प्रदेश में फिलहाल   1 लाख 11 हजार 223 सक्रिय मामले  हो गए हैं। ज़ाहिर है संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। दैनिक भास्कर के मुताबिक पिछले सप्ताह के आंकड़े देखें तो कोरोना को मात देने वालों से 20, 869 ज्यादा नए संक्रमितों मिले। जबकि 26 अप्रैल से 2 मई वाले सप्ताह में नए मरीजों से 6,095 ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए थे।

प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 6501 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मौत का असल आंक़ड़ा काफ़ी अधिक है जो अक्सर मीडिया रिपोर्ट्स में देखने को मिलता रहा है। बीते 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में 8-8 मौतें और जबलपुर में 6 मरीजों की मौत सरकारी रिकार्ड में दर्ज हुई है।

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक प्रदेश का पाजिटीविटी रेट लगातार घट रहा है। 3 मई को घटकर 20.2% तो जो 9 मई को घटकर 16% हो गया हैं। इसकी वजह सैंपल टेस्ट कम होना है। 9 मई को 61,530 सेंपल टेस्ट में से 9,715 पॉजिटिव आए। जबकि एक दिन पहले 8 मई को 65,282 सेंपल टेस्ट हुए थे। जिसमें से 11,051 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


Related





Exit mobile version