आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, चौबीस घंटों में 90,858 नए संक्रमित और 325 की मौत


बुधवार को मिले इन संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है इससे पहले बीते दस जून को 91,849 संक्रमित मिले थे।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

नई दिल्ली। पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 90858 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही यह साफ हो चुका है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।

बुधवार को मिले इन संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है इससे पहले बीते दस जून को 91,849 संक्रमित मिले थे। बुधवार को 325 संक्रमितों की मौत भी दर्ज हुई है। इसके नए आंकड़े के साथ ही देश में एक्टिव संक्रमित मामलों की संख्या 71,381 हो चुकी है।

इसके अलावा देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले में भी मिल रहे हैं। बीते चौबीस घंटों में 378 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या 2683 हो चुकी है। इनमें से 935 ठीक हो चुके हैं वहीं सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1750 है।

बुधवार को मिले आंकड़ों के बाद इसे महामारी के तीसरे चरण या लहर की शुरुआत माना जा रहा है। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते देश में 4.82 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

इस महामारी से 3.51 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं वहीं फिलहाल 2.75 लाख लोगों का इलाज जारी है।

देश के लगभग सभी प्रदेशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र का हाल खराब है। पिछले चौबीस घंटों में यहां सबसे अधिक 26,538 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान आठ लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा दिल्ली में 10665 और प.बंगाल में 14022, गुजरात में 3350,  हरियाणा में 2176, उप्र में 2036, पंजाब में 1796 और मप्र में 594, छत्तीसगढ़ में 1615,  बिहार में 1659, राजस्थान में 883 नए संक्रमित मिले हैं।

 


Related





Exit mobile version