नई दिल्ली। सेना में भर्ती के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ के विरोध के बीच अब लड़ाई कोर्ट में भी लड़ी जा रही है। यहां इस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अब तीसरी याचिका दाखिल की गई है। इन याचिकाओं में अग्निपथ योजना पर रोक लगाने की मांग की गई है। उधर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दायर की है और कहा है कि कोई भी निर्णय लेने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए।
An advocate has filed a writ in Supreme Court seeking issuance of directions to the Centre to reconsider its “Agnipath” recruitment scheme for armed forces.
Read more: https://t.co/ryPnUCw1Ro#SupremeCourt #Agnipath #ArmedForces pic.twitter.com/xmh2khkFBI— Live Law (@LiveLawIndia) June 21, 2022