श्रीनगर। श्रीनगर के पंथा चौक पर जेवान इलाके में आतंकी हमला होने की खबर है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यहां आतंकियों ने जवानों से भरी बस को निशाना बनाया।
शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया है कि दो जवान शहीद हो गए हैं और कम से कम 14 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।
J&K: Viral pictures from the spot of Srinagar terrorist attack emerge. Source of the pictures is unknown, however, confirmed by Police Sources.
One ASI & a Selection Grade Constable have succumbed to their injuries in the attack. pic.twitter.com/CHYimL95wD
— ANI (@ANI) December 13, 2021
श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान इलाके में पंथा चौक-खोनमोह रोड से सोमवार को भारतीय रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन की गाड़ी गुजर रही थी जिस पर आतंकियों द्वारा अचानक गोलीबारी शुरू कर दी गई। इस गोलीबारी में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। जेवान में ही जम्मू-कश्मीर पुलिस का मुख्यालय है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को श्रीनगर के रंगरेट इलाके के बडगाम में भारतीय वायुसेना स्टेशन के पास एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी पाई थी।