मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार के मालिक की संदिग्ध मौत


गाड़ी से एक पत्र भी मिला था। जिसमें लिखा था कि – ‘नीता भाभी और मुकेश भैया , यह एक झलक है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

इंदौर। पिछले दिनों मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिस कार में विस्फोटक रखे मिले थे। उस कार के मालिक की मौत हो गई है।  न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ठाणे के DCP ने कहा कि कलावा क्रीक में कूदने से उसकी मौत हुई है और यह मामला आत्महत्या का है।

गाड़ी मालिक का नाम मनसुख हिरेन है। जिनकी कार चोरी कर ली गई थी और उसमें विस्फोटक रखकर उसे दक्षिण मुंबई के सामने 24 फरवरी की आधी रात को करीब एक बजे अंबानी के घर के सामने पार्क कर दिया था।  दूसके दिन गुरुवार को इस पर पुलिस की नजर गई तो कार बरामद किया गया।

इसके बाद पुलिस ने इस गाड़ी को जब्त कर लिया था। गाड़ी से एक पत्र भी मिला था। जिसमें लिखा था कि – ‘नीता भाभी और मुकेश भैया , यह एक झलक है। अगली बार ये सामान पूरा होकर आएगा। पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है, संभल जाना।’ इस मामले में गामदेवी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 286, 465, 473, 120 (बी), 506 (2) और सेक्शन 4 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इस घटना की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच की CIU यूनिट को दी गई थी। इस यूनिट के प्रमुख API सचिन वजे थे। सचिन वजे और उनकी टीम ने इस केस की जांच तुरंत शुरू कर दी थी, लेकिन जांच में संतोषजनक प्रगति नहीं होने की वजह से जांच अधिकारी को बदल दिया गया था। 25 से 28 फरवरी तक इस केस की जांच CIU यूनिट ही कर रही थी।

 


Related





Exit mobile version