सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बिलकिस बानो की उसके ही आदेश को चुनौती देने वाली पुनर्विचार याचिका


बिलकिस बानो की इस पुनर्विचार याचिका के खारिज होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर अफसोस जताया है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
bilkis bano and supreme court of india

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की उस पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उसने मई में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।

अपने उस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि गुजरात सरकार के पास 11 दोषियों के क्षमा आवेदनों पर निर्णय लेने का अधिकार है, भले ही ट्रायल महाराष्ट्र में हुए हो।

इस साल 15 अगस्त को गुजरात सरकार ने 2002 में बिलकिस के साथ गैंगरेप और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के 11 दोषियों को अपने 1992 के जेल नियमों के तहत समय से पहले रिहा कर दिया था।

बता दें कि बिलकिस बानो ने 30 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की थीं। इसमें से पहली याचिका में 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देते हुए उन्हें तुरंत वापस जेल भेजने की मांग की थी।

वहीं, दूसरी याचिका में सुप्रीम कोर्ट के मई में दिए आदेश पर फिर से विचार करने की मांग की गई थी, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि दोषियों की रिहाई पर फैसला गुजरात सरकार करेगी।

बिलकिस बानो की इस पुनर्विचार याचिका के खारिज होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर अफसोस जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है – सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की अर्जी खारिज कर दी। बिलकिस बानो का 21 साल की उम्र में गैंगरेप किया गया, उसके 3 साल के बेटे और परिवार के 6 सदस्यों का कत्ल कर दिया गया, पर गुजरात सरकार ने उसके सभी रेपिस्ट को आजाद कर दिया। अगर सुप्रीम कोर्ट से भी न्याय नहीं मिलेगा, तो कहां जाएंगे?

गौरतलब है कि गुजरात में गोधरा कांड के बाद 3 मार्च 2002 को भड़के दंगों के दौरान दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका में रंधिकपुर गांव में उग्र भीड़ बिलकिस बानो के घर में घुस गई थी।

दंगाइयों से बचने के लिए बिलकिस अपने परिवार के साथ एक खेत में छिपी थीं। तब बिलकिस की उम्र 21 साल थी और वे 5 महीने की गर्भवती थीं। दंगाइयों ने बिलकिस का गैंगरेप किया। उनकी मां और तीन और महिलाओं का भी रेप किया गया।

इतना ही नहीं, इस दौरान हमलावरों ने बिलकिस के परिवार के 17 सदस्यों में से सात लोगों की हत्या कर दी। वहीं, छह लोग लापता हो गए, जो कभी नहीं मिले। हमले में सिर्फ बिलकिस, एक शख्स और तीन साल का बच्चा ही बचे।


Related





Exit mobile version