मध्यप्रदेश में संडे लॉकडाउन खत्म लेकिन नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, जारी हुए आदेश


मध्यप्रदेश में अब रविवार को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजार खुले रह सकेंगे। हालांकि, रात्रिकालीन कर्फ्यू फिलहाल पूरे प्रदेश में यथावत लागू रहेगा।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
mp-cm-shivraj-singh-chouhan

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में अब संडे लॉकडाउन नहीं रहेगा और लोग रविवार को भी सामान्य तरीके से आवाजाही कर सकेंगे।

रविवार को अब बाजार भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खुले रह सकेंगे। हालांकि, रात्रिकालीन कर्फ्यू फिलहाल पूरे प्रदेश में यथावत लागू रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी के बाद यह फैसला किया गया है, लेकिन रात्रिकालीन कर्फ्यू फिलहाल पूरे प्रदेश में यथावत लागू रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं सामने आया है औऱ प्रदेश में पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है। प्रदेश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या मात्र 46 है। वर्तमान में प्रदेश में महज 927 सक्रिय मरीज ही उपचाररत हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना अब नियंत्रण में है और मध्यप्रदेश देश में 31वें स्थान पर है। सात दिन की पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत है। इस स्थिति के बाद भी प्रदेश में कोरोना के टेस्ट कम नहीं होने दिए जाएंगे। प्रतिदिन 80 हजार टेस्ट आवश्यक रूप से किए जाएं।

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि तीसरी लहर की संभावना खत्म नहीं हुई है इसलिए प्रदेश के कोने-कोने में टेस्टिंग और ट्रेसिंग से तत्काल संक्रमण की पहचान और उस पर नियंत्रण करना संभव होगा। हमारा प्रयास यह हो कि हम संक्रमण के प्रत्येक प्रकरण के कारणों की पहचान करें।

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इस कारण निश्चिंत न रहे, मास्क लगाएं और गाइडलाइन का पालन जरूर करें।



Related