भाेपाल। मध्यप्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापमं घाेटाले के खिलाफ मुखर आवाज़ उठाने वाले डा. आनंद राय काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें गुरुवार काे दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल से हिरासत में ले लिया है। डॉ. राय ने पुलिस द्वारा अपने हिरासत में लिये जाने की जानकारी खुद ही ट्विटर के ज़रिये साझा की और अपने जानने वालों और शुभचिंतकों को भोपाल पहुंचने की अपील की।
मुझे दिल्ली से होटल काबली से क्राइम ब्रांच भोपाल ने हिरासत में ले लिया है, सभी कार्यकर्ता शुभचिंतक भोपाल पहुँचे @VTankha @KapilSibal
— Office Of Dr Anand Rai (@anandrai177) April 7, 2022
कुछ दिनों पहले डॉ. आनंद राय के अलावा प्रदेश के कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा के पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। मरकाम ने उन पर जालसाज़ी का आरोप लगाया था।
जिसके बाद डॉ. राय के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, जालसाजी और एट्रोसिटी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दाेनाें आराेपिताें काे नाेटिस जारी किया था, लेकिन दाेनाें जवाब देने नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने यद कदम उठाया है। इससे पहले डॉ. आनंद राय ने इस केस में राहत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका खारिज हाेेने के बाद गुरुवार को क्राइम ने उनको दिल्ली के एक होटल से हिरासत में ले लिया है।
हालांकि पुलिस के इस कदम को नियमविरुद्ध भी बताया जा रहा है। कांग्रेस नेता और ख्यात वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इस तरह डॉ.राय के हिरासत में लिये जाने पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा है कि कैसे बिना वारंट के इसकी उन्हें पकड़ा गया है।
आश्चर्य जनक आनंद के अनुसार मप्र पुलिस दिल्ली के होटल से उसे बिना किसी वॉरंट के अरेस्ट कर रही है। @KapilSibal जी का भी फ़ोन आया मुझे। ऐसा प्रॉसेस पूर्ण तह illegal प्रतीत होता है। क़ानूनी तौर से @DelhiPolice को अपने jurisdiction में यह अरेस्ट बिना वॉरंट नहीं अलाउ करनी चाहिए।
— Vivek Tankha (@VTankha) April 7, 2022
मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम की शिकायत पर केके मिश्रा एवं डा आनंद राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि आनंद राय ने मरकाम पर मप्र प्राथमिक शिक्षा पात्रता वर्ग-3 के प्रश्न पत्र लीक करने के गंभीर आरोप लगाते हुए सीबीआइ जांच की मांग की थी।
आनंद राय की इस पोस्ट का प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने भी समर्थन किया था। लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इस प्रकार से किसी को मोबाइल से मैसेज, फोटो या स्क्रीन शाट नहीं भेजा गया है। ऐसा करके यह दर्शाया जा रहा है की मेरे द्वारा मप्र प्राथमिक शिक्षक पात्रता वर्ग-3 की परीक्षा के प्रश्नपत्रों को लीक किया गया है। अजाक थाने में दर्ज इस मामले की केस डायरी क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की गई थी।