जापान: प्रधानमंत्री किशिदा पर चुनाव रैली में स्मोक बम फेंका, बाल-बाल बचे


प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा वाकायामा शहर में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने उन पर पाइप बम फेंक दिया।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
japan pm smoke bomb attack

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर जानलेवा हमला हुआ है। जापान के पीएम फूमियो किशिदा इस जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे। जापान के पीएम पर भाषण के दौरान पाइप बम फेंका गया।

हालांकि, जब तक यह बम फटता, पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पीएम किशिदा के निकलते ही यह पाइप बम फट गया और तेज धमाके से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा वाकायामा शहर में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने उन पर पाइप बम फेंक दिया।

चौकन्ने सुरक्षाकर्मियों ने पाइप बम उन तक पहुंचने से पहले ही प्रधानमंत्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके ठीक बाद एक बड़ा धमाका हुआ।

इस कारण सभा में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि घटना में पीएम को कोई चोट नहीं आई है।

पुलिस ने जांच शुरू की –

प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा को बचाने के साथ ही हमलावर को पकड़ने की मशक्कत भी शुरू की गई। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वीडियो में पुलिसवाले एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर उस पर काबू पाते दिखाई दे रहे हैं और पीएम किशिदा का भाषण सुनने आए लोगों को इस घटना के बाद इधर-उधर भागते देखा जा सकता है। सुरक्षाबलों ने दावा किया कि हमले में प्रधानमंत्री को कोई चोट नहीं आई है।

नौ महीने पहले ही हुई थी पूर्व पीएम की हत्या –

फूमियो किशिदा पर यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के नौ महीने बाद ही हुआ है। पूर्व पीएम शिंजो आबे पर जुलाई, 2022 में एक व्यक्ति ने घर में बनाई गई बंदूक से हमला कर दिया था। पूर्व पीएम की इस घटना में मौत हो गई थी।



Related