क्या है RSS और मोदी का रिश्ता? देशगाँव पर श्रवण गर्ग का Exclusive उद्घाटन: पार्ट-1


मध्‍यप्रदेश के स्‍थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर, 2020 को देशगांव चैनल की शुरुआत वरिष्‍ठ संपादक श्रवण गर्ग के एक साक्षात्‍कार के साथ। श्रवण गर्ग हिंदी पत्रकारिता के आखिरी संपादक कहे जाते हैं जिन्‍होंने दशकों दैनिक भास्‍कर के समूह संपादक का प्रभार संभाला। देशगांव टीम से श्रीप्रकाश और अरुण सोलंकी ने मध्‍यप्रदेश की राजनीति, देश की सियासत और आगे की दिशा पर श्री गर्ग से लंबी बातचीत की है।



एक मुलाकात में मैंने आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत से कहा था कि मोदी जी तो आरएसएस को खत्म कर देंगे जैसे गुजरात में बीजेपी संगठन को खत्म कर दिया, तोगड़िया को खत्म कर दिया। क्या आपको डर नहीं लगता? मोहन भागवत का जवाब था – ऐसा नहीं होगा। लेकिन आपने नितिन गडकरी का भाषण सुना है? वह भाषण कुछ कहता है। दिलचस्प है कि मोहन भागवत इस बार बिहार के चुनाव में नहीं गये हैं। पिछली बार गये थे और वहां आरक्षण खत्म करने की बात कही थी। उस वक्त वोटिंग के तीन फेज बचे थे। भागवत के बयान ने बीजेपी को काफी डैमेज किया था।

 

मोहन भागवत के लिए मोदी भाजपा को सत्ता में लाने का औज़ार थे!


Related





Exit mobile version