भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का 67 की उम्र में निधन


झा बीते काफी समय से बीमार थे, पिछले महीने उन्हें दिल्ली में भर्ती कराया गया था।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का आज सुबह 5 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और जून से अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे अयत्न ने निधन की जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम संस्कार ग्वालियर या पैतृक गांव कोरियाही, सीतामढ़ी (बिहार) में होगा। प्रभात झा को करीब 26 दिन पहले भोपाल के एक निजी अस्पताल से एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम ले जाया गया था।

प्रभात झा का जन्म 4 जून 1957 को बिहार के दरभंगा जिले के हरिहरपुर गांव में हुआ था। वे बाद में अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के ग्वालियर आ गए थे, जहां उन्होंने पीजीवी कॉलेज से बीएससी, माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। उनकी शादी रंजना झा से हुई थी और उनके दो बेटे तुष्मुल और अयत्न झा हैं।

प्रभात झा ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की और लंबे समय तक पत्रकारिता करने के बाद वे राजनीति में आए। बीजेपी के मुखपत्र ‘कमल संदेश’ के संपादक रहे प्रभात झा ने कई किताबें भी लिखीं। वे बीजेपी के प्रमुख विचारकों में से एक माने जाते थे और उनकी बुद्धिमत्ता और नेतृत्व को हमेशा याद किया जाएगा।


Related





Exit mobile version