दमोह। विधानसभा के उपचुनाव कुछ दिनों बाद ही होने हैं। यह चुनाव भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं लेकिन अब राहुल सिंह ही विवादों में हैं और विवाद इतने गंभीर हैं कि उनके खिलाफ़ सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं और मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं। साथ ही साथ उन पर गलत लोगों को संरक्षण देने के खुले आरोप लग रहे हैं। ज़ाहिर है यह नया विवाद राहुल सिंह को बड़ा नुकसान पहुंचाने वाला है।
राहुल सिंह के खिलाफ दमोह के रेत व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। वे आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी खुले तौर पर रेत माफियाओं का समर्थन कर रहे हैं। इसकी शिकायत करने के लिए व्यापारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विशाल रैली के माध्यम से प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा।
रेत व्यापारियों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राहुल शहर रेत माफियाओं का समर्थन कर रहे हैं और जो व्यापारी ठीक काम करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई कराने का अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं।
रेत व्यापारियों के मुताबिक वे इन्हीं वजहों से पिछले दो साल से परेशान हैं। वहीं बीते कुछ समय से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के कारण भी ये व्यापारी परेशान हैं।
रेत व्यापारियों का कहना है कि हम रॉयल्टी देकर रेत लाते हैं तो हमें दमोह जिले के अंदर रेत बेचने के लिए संबंधित रेत ठेकेदार को अवैध वसूली देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। शहर की सीमा से बाहर ही उनकी गाड़ियां पुलिस थाने में रखवा ली जाती हैं। यहां उन्हें तरह-तरह की औपचारिकताएं पूरी करने को कहा जाता है। इन व्यापारियों ने स्थानीय कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
व्यापारियों में शामिल राहुल दुबे ने कहा कि वे अपनी मेहनत की कमाई गुंडों को नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि हमें शासकीय प्रक्रिया से रेत उत्खनन का काम मिला हुआ है और ऐसे में कोई उनसे पैसे लेने के लिए अधिकृत नहीं है।
विरोध कर रहे व्यापारियों ने कहा कि वे कई बार कलेक्टर को बता चुके हैं लेकिन इसका कोई निराकरण आज तक नहीं निकल सका। ऐसे में अब मजबूरन अपने डंपर कलेक्ट्रेट में रखने आए हैं क्योंकि अब हम और ज्यादा परेशान नहीं हो सकते हैं।
व्यापारियों के मुताबिक रेत के एक ठेकेदार मूसा कंन्सट्रशन को मंत्री राहुल सिंह का संरक्षण मिला हुआ है, इसलिए वह रेत ठेकेदार आधा दर्जन लोगों के साथ आता है। धमकाता है कि यदि दमोह में व्यापार करना है तो पैसे तो देने पड़ेंगे।
ज्ञात हो कि जब से दमोह के रेत का ठेका मूसा कंस्ट्रक्शन को मिला है तभी से रेत परिवहन व्यापारी परेशान हैं और इस तरह के आरोप लगा रहे हैं लेकिन इसका निराकरण अभी तक नहीं हो पा रहा है।
इस मामले में राहुल सिंह का भी बयान सामने आया है और उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों को गलत बताया है। राहुल के मुताबिक वे इस बारे में अधिकारियों से बात कर रहे हैं और रेत व्यापारियों की हर जरूरी सहायता करने को तैयार हैं।
हालांकि यह तय है कि इस विवाद के बाद राहुल सिंह की छवि पर असर पर ठीक असर नहीं पड़ेगा। वहीं इस विवाद के सामने आने के बाद राहुल के विपक्षी एक बार फिर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं।