भोपाल। सोमवार से जीएसटी की सूची में कई नए उत्पाद शामिल किए गए हैं। इनमें खाद्य पदार्थ अहम हैं। जिन्हें पांच प्रतिशत जीएसटी के दायरे में लाया गया है। इसके बाद महंगाई और बढ़ना तय है और इसके खिलाफ संसद में कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस ने संसद परिसर में महंगाई के ख़िलाफ़ जमकर प्रदर्शन किया।
#WATCH Delhi | Congress leader Rahul Gandhi joins Opposition protest over the issues of inflation and price rise, in front of Gandhi statue in Parliament, on the second day of the Monsoon session pic.twitter.com/WK2iJGGufl
— ANI (@ANI) July 19, 2022
संसद सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने मंहगाई और बढ़ती कीमतों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। महंगाई पर राज्यसभा में भी हंगामा होने के आसार हैं। राज्यसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई जीएसटी लगाए जाने और रक्षा सेवाओं में भर्ती की अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इससे पहले सोमवार को सत्र के पहले दिन भी महंगाई का मुद्दा हावी रहा। जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही एक घंटे के भीतर ही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसे गब्बर सिंह टैक्स कहते रहे हैं। उन्होंने देश में मौजूदा बेरोज़गारी की उंची दर और सरकार द्वारा लगाए जा रहे उंचे टैक्स को दिखाया है। उन्होंने सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा कि कैसे दुनिया की एक तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था को भाजपा ने तबाह कह दिया।
HIGH taxes, NO jobs
BJP’s masterclass on how to destroy what was once one of the world’s fastest growing economies. pic.twitter.com/cinP1o65lB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2022
जीएसटी दरों में हो रही इस बढ़ोत्तरी का विरोध सभी जगह हो रहा है। ख़ास बात ये है कि इस बार उन पैक्ड फूट आईटम पर जीएसटी लगाया गया है जिन पर खुद पीएम मोदी ने कुछ समय पहले जीएसटी की मनाही की थी। लोग इसे लेकर पीएम के पुराने बयान भी साझा कर रहे हैं।
‘Household goods will be tax-free.’
PM @narendramodi, remember your words?Now, reality!
Starting today, 5% GST will be levied on these very ‘household goods’ including curd & buttermilk.
PM Modi, common people are struggling to feed their children.
IS THIS AMRIT KAAL? pic.twitter.com/Ozxf7cdA2F
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 18, 2022