VIDEO: राजद ने कहा- बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता


अपने अतीत को लेकर मेवालाल चौधरी कुछ परेशान नज़र आ रहे हैं। राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें मेवालाल चौधरी जैसा दिख रहा शख्स राष्ट्रगान पूरा नहीं गा पाता है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
mewalal chaudhary

पटना। बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है। इस सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए गए मेवालाल चौधरी बनाए गए हैं। उन्हें कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुई भर्ती में  अनियमितता के एक मामले में पार्टी से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद अब वे शिक्षा मंत्री तक की कुर्सी पर पहुंच गए हैं।

अपने अतीत को लेकर मेवालाल चौधरी कुछ परेशान नज़र आ रहे हैं। राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें मेवालाल चौधरी जैसा दिख रहा शख्स राष्ट्रगान पूरा नहीं गा पाता है।

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने सीएम नीतीश कुमार पर मेवालाल से जुड़ा एक और हमला किया है।

राजद ने ट्वीट कर कहा है कि ‘भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता है। नीतीश कुमार जी शर्म बची है क्या? अंतरात्मा कहां डूबा दी।’

 

इससे पूर्व मंगलवार को एक पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने बिहार पुलिस को पत्र लिखकर मेवालाल की पत्नी की मौत की भी जांच की मांग की है।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1328592352592719873

राजद ने सवाल किया है कि अल्पसंख्यकों को नजरअंदाज कर दागी नेता को पद क्यों दिया गया है। हालांकि, चौधरी ने अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों का खंडन किया है।

चौधरी पर भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति रहते हुए भवन निर्माण और नियुक्तियों में धांधली के आरोप लगते रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी उनकी गिरफ्तारी की मांग कर चुके हैं।

 

 


Related





Exit mobile version