रीवा-प्रयागराज हाईवे पर महाकुंभ के चलते भारी जाम, हजारों वाहन फंसे


रीवा-प्रयागराज हाईवे पर महाकुंभ के चलते 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। 5000 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं को खाने-पीने की परेशानी हो रही है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को इस समय भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को रीवा-प्रयागराज हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे हजारों वाहन फंस गए। एमपी-यूपी बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जिसमें 5000 से अधिक बसें और कारें शामिल हैं।

शनिवार को भी यही स्थिति बनी हुई थी, लेकिन रविवार की छुट्टी और 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ गई, जिससे हालात और बिगड़ गए। जबलपुर-सिहोरा मार्ग पर भी 11 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिससे यात्री बेहद परेशान हैं।

एमपी-यूपी बॉर्डर पर वाहनों की कतारें

रीवा के गंगेव, चाकघाट, जोगनिहाई टोल प्लाजा, झिरिया टोल प्लाजा, सोहागी घाटी और रायपुर कर्चुलियान मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने गंगेव और चाकघाट में स्टॉप पॉइंट बनाए हैं, जहां से वाहनों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

रीवा, सतना, कटनी, मैहर और चाकघाट में भी पुलिस वाहनों को रोक रही है। प्रशासन लोगों को सलाह दे रहा है कि वे जाम के कारण आगे न बढ़ें या कुछ समय बाद यात्रा करें। लेकिन कई श्रद्धालु अपनी यात्रा को स्थगित करने को तैयार नहीं हैं, जिससे हालात और बिगड़ रहे हैं।

 

भोजन-पानी की किल्लत, दुकानदार उठा रहे फायदा

जाम में फंसे यात्रियों को खाने-पीने की समस्या भी हो रही है। कई लोग अपनी गाड़ियों में पानी और खाद्य सामग्री लेकर निकले थे, लेकिन लंबे समय तक जाम में फंसे रहने के कारण उनकी चीजें खत्म हो गईं। स्थानीय दुकानदार महंगे दामों पर खाद्य सामग्री बेच रहे हैं, जिससे श्रद्धालु परेशान हैं।

मनगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति और प्रशासन ने कुछ स्थानों पर प्रसाद वितरण शुरू कराया है, ताकि लोग भूखे न रहें। खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जा रहा है, और लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है।

 

महिला श्रद्धालु की मौत, शव लाने में दिक्कत

महाकुंभ में स्नान करने गई रायसेन की 50 वर्षीय महिला उषा चतुर्वेदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके परिजन प्रयागराज से शव लाने के लिए निकले हैं, लेकिन भारी जाम के कारण वे वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। मृतका के देवर भाजपा नेता बृजेश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है।

 

दिग्विजय सिंह नहीं जा सके प्रयागराज

जाम के कारण कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी प्रयागराज नहीं जा सके। वे रविवार को स्नान करने जाने वाले थे, लेकिन जाम के चलते उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी और सीधे दिल्ली रवाना हो गए।

135 किमी की दूरी तय करने में लग रहे 10 घंटे

रीवा से प्रयागराज की 135 किलोमीटर की दूरी तय करने में इस समय लोगों को 8 से 10 घंटे का समय लग रहा है। कटरा, चाकघाट, सुहागी, जसरा और प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में भी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि स्थिति नियंत्रण में रहे, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है।

बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से मदद की अपील

मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लोगों को भोजन और जरूरत पड़ने पर ठहरने की व्यवस्था कराएं ताकि कोई भी श्रद्धालु परेशान न हो। रीवा एएसपी विवेक लाल ने बताया कि पुलिसकर्मियों को हाईवे पर तैनात किया गया है और श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है। प्रशासन लगातार लोगों से धैर्य बनाए रखने और सहयोग करने की अपील कर रहा है।


Related





Exit mobile version