18 साल से ज्यादा वालों के वैक्सीनेशन के लिए 24 अप्रैल से शुरू होगा Co-Win पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में 18 साल व ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने का फैसला किया गया था।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
co-win-portal

नई दिल्ली। देश भर में 18 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का डोज लगाने के लिए लिए Co-Win पोर्टल के जरिये रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से किया जा सकता है।

बता दें कि सरकार ने एक मई से इस एज ग्रुप के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। Co-Win प्रमुख आर शर्मा ने गुरुवार को यह जानकारी मीडिया को दी।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में 18 साल व ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने का फैसला किया गया था।

इसके तहत सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी से जारी होने वाले 50% डोज केंद्र सरकार को मिलेंगे और बाकी 50% स्टॉक राज्य सरकारों और खुले बाजार में बिक सकेगा। फिलहाल देश में 45 और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ, कोवैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड वैक्सीन के नए रेट तय किए थे। सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, प्राइवेट अस्पतालों को कोवीशील्ड वैक्सीन 600 रुपये में दी जाएगी।

इससे पहले इन अस्पतालों को ये वैक्सीन 250 रुपये में दी जा रही थी। राज्यों के लिए वैक्सीन के दाम 400 रुपये होंगे और केंद्र को पहले की ही तरह ये वैक्सीन 150 रुपये में मिलती रहेगी।


Related





Exit mobile version