साम्प्रदायिक विवाद सुलझाकर भाजपा नेताओं पर कार्रवाई करने वाले एसपी का दो दिन बाद ही तबादला, देर रात आई सूची


रतलाम में गणेश जुलूस के दौरान साम्प्रदायिक तनाव के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला कर दिया गया। इससे पहले पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने विरोध जताया और निष्पक्ष जांच की मांग की थी।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

मध्य प्रदेश में फिर से पुलिस विभाग में अफसरों के तबादले चर्चा का विषय बने हैं, जिनमें रतलाम के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का नाम प्रमुख है। 7 सितंबर को रतलाम में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान साम्प्रदायिक तनाव को रोकने में उनकी अहम भूमिका रही, जहां उन्होंने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद, महज दो दिन बाद उनका तबादला कर दिया गया। लोढ़ा को अब भोपाल रेल मंडल का एसपी बनाया गया है, जबकि रतलाम के नए एसपी के रूप में अमित कुमार की नियुक्ति हुई है।

 

सरकार द्वारा देर रात जारी की गई इस तबादला सूची में कुल तीन आईपीएस अफसरों का प्रभार बदला गया है। मृगाखी डेका को नरसिंहपुर का एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि अमित कुमार रतलाम का नया जिम्मा संभालेंगे। इन तबादलों के बाद, सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति दी जा रही है, क्योंकि लोढ़ा के त्वरित और साहसिक कदमों के बावजूद उनका तबादला एक बड़ी चर्चा का कारण बन गया है।

 

7 सितंबर की घटना में रतलाम में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिश की गई थी। गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की अफवाह फैलाकर दंगा कराने की कोशिश की गई, जिससे शहर में तनाव बढ़ा। हालांकि, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने स्थिति को नियंत्रित किया और हिंसा में शामिल 13 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से कुछ हिस्ट्रीशीटर थे। शहर में उनकी कार्रवाई की सराहना की गई, लेकिन दो दिन बाद ही उनका तबादला कर दिया गया।

 


Related





Exit mobile version