राजस्थान का चुनावी बजट: 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा


गरीबों को मिलने वाले उज्ज्वला गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने और घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
rajasthan budget 2023

जयपुर। आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बजट 2023-2024 में महिलाओं, युवा, किसानों व गरीबों को कई बड़ी राहत देने की घोषणा की है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए गरीबों को मिलने वाले उज्ज्वला गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का ऐलान किया और साथ ही उन्होंने घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री देने का भी ऐलान किया।

प्रदेश की सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज –

इतना ही नहीं, राजस्थान के इस चुनावी बजट में सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि राजस्थान में युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शुल्क नहीं लगेगा। इसके साथ ही पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी।

बजट में घोषणा की गई है कि प्रदेश की सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा और इसके लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकारी कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे और तकरीबन 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे।

100 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली –

सीएम गहलोत ने 100 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना शुरू करते हुए आगामी साल से 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री मिलेगी।

बताया जा रहा है कि इससे प्रदेश के 1 करोड़ 19 लाख में से एक करोड़ 4 लाख परिवारों को घरेलू बिजली नि:शुल्क मिल सकेगी। सीएम ने कहा कि राज्य में 15 लाख अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 300 रुपये प्रतिमाह तक की बिजली में छूट मिलती रहेगी।

RTE के तहत को कक्षा 1 से 12 तक शिक्षा मुफ्त –

सीएम गहलोत ने जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की स्थापना की घोषणा की जिस पर 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके साथ ही राजस्थान में 75 किलोमीटर तक छात्र-छात्राएं सरकारी बसों में निशुल्क यात्राएं कर सकेंगे।

इसके साथ ही सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में 1-1 हजार स्कूल और दो हजार महात्मा गांधी स्कूल खुलेंगे। साथ ही साथ 100 करोड़ स्किल डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा। राजस्थान में छात्राओं के साथ छात्रों को RTE के तहत को कक्षा 1 से 12 तक शिक्षा मुफ्त मिलेगी।

इलाज के लिए बीमा राशि दस लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये –

राजस्थान में चिरंजीवी योजना में इलाज के लिए दस लाख से बढ़ाकर बीमा राशि 25 लाख रुपये कर दी गई है। सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि EWS परिवारों को चिरंजीवी योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख किया जाएगा।

76 लाख परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर –

76 लाख परिवारों को केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर मिले लेकिन जो दोबारा नहीं खरीद सके उन 76 लाख परिवारों को आने वाले साल में 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। इस योजना पर सरकार की ओर से 1 हजार करोड़ का खर्च आएगा।



Related