भोपाल। शुक्रवार 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में दो एक्सप्रेस ट्रेनों – यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में अब तक 288 लोगों के मारे जाने और 1000 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है।
भुवनेश्वर में अधिकारियों ने कहा कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बसें और 45 मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं।
एससीबी के डॉक्टरों की पच्चीस टीमें, फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ भी भी यहां पहुंचाए गए थे। शवों की संख्या इतनी अधिक रही कि ट्रैक्टर सहित तमाम तरह के वाहनों से शवों को अस्पताल ले जाया गया।
ट्रेन दुर्घटना, उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार यह भारत में चौथी सबसे घातक ट्रेन दुर्घटना है। शुक्रवार को यह हादसा बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ। यह स्थान कोलकाता से लगभग 250 किमी और भुवनेश्वर से 170 किमी दूर है।
घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा के रास्ते में 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर गिर गए।
उन्होंने कहा, “पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।”
पटरी से उतरे डिब्बों के नीचे से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। आपदा प्रबंधन कर्मी और दमकल कर्मी शवों को निकालने के काम में व्यस्त थे क्योंकि ईस्ट कोस्ट रेलवे लाइन पर इस छोटे से स्टेशन पर भोर हुई।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दर्दनाक रेल हादसे के मद्देनजर शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।
ओडिशा सरकार ने हेल्पलाइन 06782-262286 जारी की है। रेलवे हेल्पलाइन 033-26382217 (हावड़ा), 8972073925 (खड़गपुर), 8249591559 (बालासोर) और 044- 25330952 (चेन्नई) हैं।
#WATCH | Latest visuals from the site of the deadly train accident in Odisha's Balasore. Rescue operations underway
The current death toll stands at 233 pic.twitter.com/H1aMrr3zxR
— ANI (@ANI) June 3, 2023
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है, रेल मंत्री आश्विन वैष्णव मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसे में मृतकों के परिवार को दस लाख रु के मुआवजे की घोषणा की गई है। मोदी शनिवार को हादसे वाले स्थान पर पहुंच सकते हैं वे बाद में घायलों से मिलने के लिए अस्पताल भी जाएंगे।
#WATCH | Odisha train accident: Visuals from the site of the train accident in Odisha's Balasore district where two passenger trains and one goods train met with an accident leaving hundreds injured. Rescue operation is underway at the spot. pic.twitter.com/yrvUzwxhCj
— ANI (@ANI) June 2, 2023
दक्षिण रेलवे ने चेन्नई में चौबीसों घंटे चलने वाली हेल्पलाइन और नियंत्रण कार्यालय स्थापित किया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्री और रिश्तेदार हेल्पलाइन और नियंत्रण कार्यालय से 044-25330952, 044-25330953 और 044-25354771 पर संपर्क कर सकते हैं। इस हादसे के बाद से केंद्र सरकार पर राजनीतिक दबाव भी बनाया जा रहा है और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के इस्तीफे की मांग की जा रही है।