पुणेः सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट में आग से पांच की मौत, कोरोना वैक्सीन सुरक्षित


पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के टर्मिनल-1 की चौथी और पांचवीं मंजिल पर गुरुवार की दोपहर भीषण आग लगने की वजह से पांच लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त प्लांट से छह अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।


Manish Kumar
बड़ी बात Published On :
sii-fire-pune

पुणे। पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के टर्मिनल-1 की चौथी और पांचवीं मंजिल पर गुरुवार की दोपहर भीषण आग लगने की वजह से पांच लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त प्लांट से छह अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

जानकारी के मुताबिक, आग बीसीजी वैक्सीन लैब में लगी थी। हादसों में मृतकों की जानकारी तब लगी जब आग पर काबू पाने के बाद तलाशी ली गई। पांच कर्मचारियों की लाश जली हुई हालत में मिली।

जिस इमारत में आग लगी, वहां काम चल रहा था और आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। SII के पुणे प्लांट में ही कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड वैक्सीन बनाई जाती है।

हालांकि, आग से कोवीशील्ड वैक्सीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कोवीशील्ड को कैम्पस के अलग हिस्से में बनाया और स्टोर किया जाता है। हाल ही में यहां से वैक्सीन की खेप देशभर में पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ है।

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोर के मुताबिक, ये लाशें प्लांट के ऊपरी मंजिल पर मिली हैं, जो संभवतः प्लांट में काम करने वाले मजदूर थे। हालांकि, इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने आग से किसी की मौत होने से इनकार किया था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO से मान्यता प्राप्त सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) पोलियो वैक्सीन के साथ-साथ डिप्थीरिया, टिटनस, पर्ट्युसिस, HIV, BCG, आर-हैपेटाइटिस बी, खसरा, मम्प्स और रूबेला के टीके भी बनाती है जो 170 देशों में सप्लाई होती है।


Related





Exit mobile version