आठ दिन में दूसरी बार मप्र आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज ग्वालियर दौरा


देश की विभिन्न जगहों पर 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मप्र पर खास मेहरबान दिख रहे हैं। वे लगातार मप्र के दौरे कर रहे हैं। इस बार भी वे कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहे हैं। बीते 7 महीनों में यह उनका आठवां दौरा है और बीते आठ दिनों में दूसरा। इससे पहले प्रधानमंत्री 14 सितंबर को सागर जिले के बीना में और 25 सितंबर को भोपाल का दौरा कर चुके हैं। इस बीच उनका 18 सितंबर को ओंकारेश्वर का दौरा भी तय था लेकिन यह आखिरी समय में रद्द कर दिया गया। ऐसे में मोदी का कार्यक्रम पूरी तरह मप्र पर केंद्रित दिखाई देता है।

बीते 8 दिन में दूसरी बार और 7 महीने में 8वीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर से देश की विभिन्न जगहों पर 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसमें इंटरनेशनल दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर और दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस का वर्चुअली लोकार्पण भी शामिल है।

प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के मुताबिक वे सोमवार दोपहर को 3 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।  इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से मेला ग्राउंड के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा 9 केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री शाम 5.25 बजे ग्वालियर से दिल्ली रवाना होंगे। भाजपा प्रधानमंत्री के इस दौरे से काफी उम्मीदें लगाकर बैठी है क्योंकि ग्वालियर चंबल इलाके में पार्टी की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। ऐसे में वे यहां से बड़े इलाके में इसका असर होने की उम्मीद लगा रहे हैं।

 


Related





Exit mobile version