दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देखने की कोशिश कर रहे छात्रों पर पुलिस ने की सख़्ती


बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री द मोदी क्वश्चन को लेकर खासा बवाल हो रहा है,. सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर रोक लगा दी है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात के मुख्यमंत्री रहते दंगों में भूमिका की जांच करने वाली डॉक्युमेंट्री द मोदी क्वश्चन को लेकर बवाल जारी है। इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने यह फिल्म देखी लेकिन इस दौरान उन पर विवि के सुरक्षाकर्मी हमलावर हो उठे। इस दौरान पुलिस ने विद्यार्थियों पर जमकर सख़्ती की और कई को हिरासत में ले लिया। इससे पहले दिल्ली की ही जवाहर लाल नेहरु विवि और आंबेडकर विवि में भी इसी तरह के कदम उठाए गए थे। छात्रों के मुताबिक  दिल्ली विश्वविद्यालय में जब छात्रों ने डॉक्युमेंट्री देखने का फैसला किया और इसी दौरान विवि के सुरक्षाकर्मी उन छात्रों पर टूट पड़े।   

इससे पहले डीयू की आर्ट फैकल्‍टी में डॉक्‍यूमेंटी की स्‍क्रीनिंग की योजना थी लेकिन  विवि प्रशासन के द्वारा यहां छात्रों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही आंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी प्रशासन ने स्‍क्रीनिंग रोकने के लिए बिजली सप्‍लाई काट दी। इसके बाद विद्यार्थियों के दल ने खासा विरोध जताया और नारेबाजी की लेकिन इस दौरान पुलिस ने विवि कैंपस में धारा 144 लगा दी और छात्रों के जमावड़े पर रोक लगा दी। हालांकि इसके बूाद जब छात्रों ने फिल्म देखने की कोशिश की तो विवि के सुरक्षाकर्मियों ने खासी सख्ती की। इस दौरान पुलिस भी विवि परिसर में घुसी।

 

शाम तक इन स्‍टूडेंट्स को विश्वविद्यालय के पुलिस और सुरक्षा गार्डों के साथ संघर्ष करते देखा जा सकता था, इन्‍होंने “दिल्ली पुलिस वापस जाओ” के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान 24 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

दिल्ली और अंबेडकर यूनिवर्सिटी से  पहले BBC की इस डॉक्यूमेंट्री को JNU और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में भी दिखाने की योजना थी लेकिन इन दोनों यूनिवर्सिटी में भी प्रशासन ने इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने की इजाजत नहीं दी थी हालांकि, JNU में विश्वविद्यालय प्रशासन से इजाजत न मिलने के बाद स्‍टूडेंट्स ने अपने स्तर पर इस डॉक्यूमेंट्री को फोन और लैपटॉप पर देखा था।

 

 

 

 


Related





Exit mobile version