भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात के मुख्यमंत्री रहते दंगों में भूमिका की जांच करने वाली डॉक्युमेंट्री द मोदी क्वश्चन को लेकर बवाल जारी है। इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने यह फिल्म देखी लेकिन इस दौरान उन पर विवि के सुरक्षाकर्मी हमलावर हो उठे। इस दौरान पुलिस ने विद्यार्थियों पर जमकर सख़्ती की और कई को हिरासत में ले लिया। इससे पहले दिल्ली की ही जवाहर लाल नेहरु विवि और आंबेडकर विवि में भी इसी तरह के कदम उठाए गए थे। छात्रों के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय में जब छात्रों ने डॉक्युमेंट्री देखने का फैसला किया और इसी दौरान विवि के सुरक्षाकर्मी उन छात्रों पर टूट पड़े।
#BBCdocumentry | Delhi police detained all the NSUI workers from the campus.
Screening of Documentary not allowed at the #DelhiUniversity.@NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 pic.twitter.com/Zz4AF8HWUc
— Amit Pandey (@yuva_journalist) January 27, 2023
इससे पहले डीयू की आर्ट फैकल्टी में डॉक्यूमेंटी की स्क्रीनिंग की योजना थी लेकिन विवि प्रशासन के द्वारा यहां छात्रों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही आंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी प्रशासन ने स्क्रीनिंग रोकने के लिए बिजली सप्लाई काट दी। इसके बाद विद्यार्थियों के दल ने खासा विरोध जताया और नारेबाजी की लेकिन इस दौरान पुलिस ने विवि कैंपस में धारा 144 लगा दी और छात्रों के जमावड़े पर रोक लगा दी। हालांकि इसके बूाद जब छात्रों ने फिल्म देखने की कोशिश की तो विवि के सुरक्षाकर्मियों ने खासी सख्ती की। इस दौरान पुलिस भी विवि परिसर में घुसी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में जमकर हुआ बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारीयों को हिरासत में लिया #DelhiUniversity #BBCdocumentry pic.twitter.com/ZWafAspHo2
— Osama Zakaria (@Osama_Zakariaa) January 27, 2023
शाम तक इन स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय के पुलिस और सुरक्षा गार्डों के साथ संघर्ष करते देखा जा सकता था, इन्होंने “दिल्ली पुलिस वापस जाओ” के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान 24 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।
Delhi Police detain around 20 people from Delhi University's Arts Faculty for planning to screen BBC documentary
Read @ANI Story | https://t.co/jY4nnf0bt8#BBCdocumentry #PMModi #DelhiPolice #DelhiUniversity pic.twitter.com/FrYg7pJdMl
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2023
दिल्ली और अंबेडकर यूनिवर्सिटी से पहले BBC की इस डॉक्यूमेंट्री को JNU और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में भी दिखाने की योजना थी लेकिन इन दोनों यूनिवर्सिटी में भी प्रशासन ने इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने की इजाजत नहीं दी थी हालांकि, JNU में विश्वविद्यालय प्रशासन से इजाजत न मिलने के बाद स्टूडेंट्स ने अपने स्तर पर इस डॉक्यूमेंट्री को फोन और लैपटॉप पर देखा था।