प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन


सुबह साढ़े तीन बजे ली आख़िरी सांस, तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे सौ वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हीराबेन ने सुबह साढ़े तीन बजे आख़िरी सांस ली। इस खबर के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए उन्होंने एक भावुक संदेश ट्विटर पर लिखा।  मोदी ने अपनी मां की अंतिम यात्रा को कांधा दिया और उन्हें मुखाग्नि दी।

पीएम मोदी ने लिखा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा मां के निधन पर पीएम मोदी ने दूसरा में ट्वीट लिखा, “मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

हीराबेन की निधन के बाद सभी बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से लेकर, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, अखिलेश यादव, मायावती, योगी आदित्यनाथ आदि तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।



Related