इंदौर। शनिवार को भारत में 2.34 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1341 लोगों की मौत हुई है। देश में 175,649 लोग संक्रमण से अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने देश की तमाम स्वास्थ्य और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ राजनीतिक लोगों की जैसे पोल खोल दी है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। शनिवार रात तक ट्विटर पर उनके बारे में करीब 1.33 हज़ार ट्वीट हुए। ज़ाहिर हैं ये ट्वीट उनकी प्रशंसा में नहीं थे बल्कि उन पर देश को गंभीर संकट में झोंकने जैसे आरोप लगाने वाले थे।
मोदी के इस विरोध में तमाम राजनीतिक दलों के साथ आम लोग भी शामिल हुए। दरअसल लोगों का गुस्सा इस बात पर भी था कि जब देश में इतने बुरे हालात हैं उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में बड़ी-बड़ी रैलियां कर रहे हैं और जब देश के दूसरे हिस्सों में वे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग करने को कह रहे हैं उसी समय भाजपा के नेता बंगाल और दूसरे चुनावी क्षेत्रों में रैलियों में आने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
Officially the most shameless PM of the world – Narendra Damodardas Modi.#SuperSpreaderModi#ModiMadeDisaster pic.twitter.com/Dv5ta7S65M
— Ankit Mayank #RevolutionJeevi (@mr_mayank) April 17, 2021
ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विरोध में मध्यप्रदेश की भी चर्चा हुई। यहां भोपाल के भदभदा श्मशान घाट पर शुक्रवार को एक साथ कई शवों का दाह हुआ। इस तस्वीर को प्रतिष्ठित हिन्दी अख़बार दैनिक भास्कर ने प्रकाशित किया था। जिसके बाद देशभर में इसकी चर्चा रही। बंगाल चुनावों में भी इसकी चर्चा हुई। तृणमूल कांग्रेस के सर्मथकों ने भी इसे सोशल मीडिया पर ख़ूब साझ़ा किया और पीएम मोदी और भाजपा से पूछा कि सोनार मध्यप्रदेश का हाल ऐसा क्यों है!
This is no scene out of a dystopian movie. This is BJP-ruled Madhya Pradesh. This is “sonar Madhya Pradesh”.#ModiMadeDisaster pic.twitter.com/E9q2TPe0mb
— Didi Ke Bolo (@DidiKeBolo) April 17, 2021
प्रधानमंत्री मोदी से अकेले मध्यप्रदेश का ही नहीं बल्कि उनके गृह राज्य गुजरात को लेकर भी सवाल पूछे गए।
‘Vikas’ in Gujarat…
Is pandemic a joke to you @vijayrupanibjp ji, @narendramodi ji?#ModiMadeDisaster pic.twitter.com/Ski8Herw21
— Banglar Gorbo Mamata (@BanglarGorboMB) April 17, 2021
इस दौरान महाराष्ट्र की भी चर्चा ख़ूब होती रहा। जब प्रधानमंत्री से कोरोना संक्रमण और ऑक्सीजन की कमी पर बात करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकुर ने फोन किया तो उन्हें जवाब मिला कि मोदी फिलहाल बंगाल गए हैं और वहां से आकर ही बात कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण रिकार्ड स्तर पर बढ़ रहा है और रोज़ ही सैकड़ों लोगों को मार रहा है।
Maharashtra CM Uddhav Thackeray called PMO for urgent supply of oxygen and remdesivir injections.
PMO said : PM is busy campaigning in Bengal and will contact him when he is back.
Our PM does not care about citizens, they only care about votes.#ModiMadeDisaster
— Muhammad (@Mohd_BM_) April 17, 2021
Came across this image on social media.
Hits the nail on the head when it comes to national sentiment.
No responsibility….Only Jumla by @BJP4India.
In India, COVID is a #ModiMadeDisaster pic.twitter.com/AfkQK6budo
— Soham Chakraborty (@myslf_soham) April 17, 2021
Question is: will police take any action against him after his own statement ??
Real Anti-national ⬇️ #ModiMadeDisaster pic.twitter.com/8PWlxwl1VH— Support_Farmers (@advocate_sneh) April 17, 2021