पीएम मोदी का भोपाल दौराः इंदौर हादसे के कारण कम हुए स्वागत कार्यक्रम, सीएम शिवराज ने बताया प्रदेश के सौभाग्य का सूर्योदय


वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम ने दिखाई हरी झंडी, काले कपड़े वालों को रखा गया पीएम की नजरों से दूर


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल में रहे। यहां वे भारतीय रक्षा सेनाओं की कंबाइंड कमांडर कान्फ्रेंस में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। मोदी सीधे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे और यहां कान्फ्रेंस में शामिल हुए। हालांकि इससे पहले ही नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ गई और शुक्रवार शाम को ही वे दिल्ली लौट गए थे। पीएम मोदी के दौरे से पहले 1300 कर्मचारियों के कोविड टेस्ट हुए थे जिनमें से 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी इन सभी को पीएम की ड्यूटी से हटा दिया गया।

पीएम मोदी ने इसके बाद भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन जाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। देश की 11 वीं वंदे भारत ट्रेन है जो भोपाल से दिल्ली के बीच चलेगी। इस दौरान पीएम ने बच्चों से भी बातचीत की। पीएम के इस कार्यक्रम के दौरान काले कपड़े वालों को स्टेशन परिसर के बाहर रखा गया हालांकि बाद में उन्हें अंदर जाने दिया गया। पीएम मोदी ने ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों से भी बात चीत की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा में इस दिन को मध्यप्रदेश के सौभाग्य के उदय का दिन बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए राज्य सरकार और भाजपा ने काफी तैयारियां की थीं। इसके तहत पीएम का रोड शो भी होना था और इस दौरान उन पर पुष्पवर्षा होनी थी लेकिन इंदौर में हुए हादसे में 36 लोगों की मौत के कारण इस कार्यक्रम को रोक दिया गया। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीएम की तारीफ दिल खोलकर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इस दिन पीएम मोदी के आगमन के साथ मप्र के सौभाग्य के सूर्योदय के समान है।

इससे पहले विरोध की आशंका को देखते हुए भोपाल पुलिस ने कांग्रेस की मीडिया विभाग की संगीता शर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलिस को आशंका थी कि वे पीएम मोदी के सामने विरोध जता सकती हैं। शर्मा को सुबह उस समय हिरासत में लिया गया जब वे सुबह की सैर से लौट रहीं थी। इसके बाद उन्हें काफी देर तक पुलिस हिरासत में ही एक थाने में रखा गया। इस दौरान कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले और उनके साथ उनसे मिलने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इसके अलावा पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेताओं को भी हिरासत में लिया है।

 

 



Related