राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी का ऐलान- 80 करोड़ को नवंबर तक मुफ्त राशन


आज सरकार ने फैसला लिया है कि इस योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। नवंबर तक 80 करोड़ गरीबों को तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
free-ration

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 32 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में दो बड़े ऐलान किए। पहला यह कि सभी राज्यों को अब केंद्र की ओर से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी और राज्यों को अब इसके लिए कुछ खर्च नहीं करना पड़ेगा।

वहीं उन्होंने दूसरा ऐलान यह किया कि देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को नवंबर यानी दिवाली तक मुफ्त राशन दिया जाएगा।

इसकी घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों टीकाकरण के अलावा आज एक और बड़े फैसले से अवगत कराना चाहता हूं। पिछले साल जब लॉकडाउन लगाना पड़ा तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ देशवासियों को 8 महीने तक मुफ्त राशन दिया गया।

दूसरी वेव के कारण मई और जून के लिए भी ये योजना बढ़ाई गई। आज सरकार ने फैसला लिया है कि इस योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ उसका साथी बनी है।

नवंबर तक 80 करोड़ गरीबों को तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा। मेरे किसी भी गरीब भाई-बहन को, उसके परिवार को भूखा नहीं सोना पड़ेगा।


Related





Exit mobile version