आयुर्वेद: PM ने किया दो संस्थानों का उद्घाटन, WHO बनाएगा पारंपरिक औषधि केंद्र


प्रधानमंत्री ने  कहा कि कोरोना काल में आज दुनिया भर में लोग आयुर्वेद को लेकर बात करत रहे हैं, वह इसके बारे में जानना चाहते हैं। आयुर्वेद को लेकर दुनिया में रिसर्च हो रही है। 


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

आज आयुर्वेद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी  ने गुजरात के जामनगर के आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) और जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) का उद्घाटन किया। वहीं,  विश्व स्वास्थ्य संगठन पारंपरिक दवाओं पर शोध को मजबूत करने के लिए भारत में पारंपरिक चिकित्सा पर डब्ल्यूएचओ  ग्लोबल सेंटर की स्थापना करने जा रहा है।

आयुष मंत्रालय के अनुसार, आज उद्घाटन किए गए दोनों ही आयुर्वेद संस्थान देश में आयुर्वेद के प्रतिष्ठित संस्थान हैं। जामनगर के आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान को संसद के कानून के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआई) का दर्जा प्रदान किया गया है, जबकि जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को विश्वविालय अनुदान आयोग द्वारा मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, कोरोना काल में आयुर्वेद की परंपरा ने देश को फायदा पहुंचाया है। कोरोना काल में हल्दी समेत अन्य चीजों ने इम्यूनिटी बूस्टर का काम किया है।

प्रधानमंत्री ने  कहा कि कोरोना काल में आज दुनिया भर में लोग आयुर्वेद को लेकर बात करत रहे हैं, वह इसके बारे में जानना चाहते हैं। आयुर्वेद को लेकर दुनिया में रिसर्च हो रही है।

मोदी ने आगे कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। इसके साथ ही करीब सौ से अधिक जगहों पर आयुर्वेद की मेडिसिन को लेकर भी रिसर्च चल रही है।

 


Related





Exit mobile version