भोपाल। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 824 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री माखन सिंह के साथ 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
इसको देखते हुए प्रदेश के भाजपा कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अन्य शासकीय कार्यालयों की तर्ज पर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में भी सिर्फ 5 दिन काम होगा। इसके संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि प्रदेश में रोजाना रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसमें से सबसे ज्यादा मरीज इंदौर और भोपाल शहर में मिल रहे हैं। इस वजह से इन शहरों में ज्यादा सावधानी बरती जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक कोरोना की पहली लहर के दौरान भी भाजपा कार्यालय में कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन दूसरी लहर में एक साथ 6 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं।
ऐसे में कार्यालय में 10 दिन तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अगले 10 दिनों तक कार्यालय में कोई बैठक नहीं की जाएगी। प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे फोन से ही संपर्क करे। जब बेहद जरूरी हो तभी कार्यालय आएं।
PHQ में सप्ताह में 5 दिन काम
सोमवार को जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के अन्य शासकीय कार्यालयों के अनुसार ही पुलिस मुख्यालय में भी कार्य दिवस 31 जुलाई 2021 तक सप्ताह में 5 दिन रहेंगे। 5 कार्य दिवसों के नियम कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
आदेश के अनुसार पुलिस मुख्यालय में वर्दी धारण करने से संबंधित आदेश दिनांक 29 मई 2020 को दिनांक 31 जुलाई 2021 तक अधिकमित करते हुए आदेशित किया गया है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारी (अ.अ.वि एवं विशेष शाखा) को छोड़कर सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पूरे दिन निर्धारित वेशभूषा में कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। उक्त आदेश आज सोमवार से तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
यह ख़बर जोश-होश मीडिया से ली गई है।