तेल कंपनियों ने चौथी बार बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच दिन में 3 रुपये 20 पैसे का इजाफा


5 राज्यों में चुनाव खत्म होते ही तेल के दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया था। 137 दिनों तक तेल की कीमतें स्थिर थीं। फरवरी के महीने में पिछले पांच दिन महंगाई को बढ़ाने वाले रहे हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
petrol-price-hike

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले पांच दिन में चौथी बार बढ़ोतरी की है। शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई है।

इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 98.61 रुपये/लीटर और डीजल 89.87 रुपये/लीटर मिल रहा है। इससे पहले, 22, 23 और 25 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।

5 राज्यों में चुनाव खत्म होते ही तेल के दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया था। 137 दिनों तक तेल की कीमतें स्थिर थीं। फरवरी के महीने में पिछले पांच दिन महंगाई को बढ़ाने वाले रहे हैं।

22 मार्च से अब तक रसोई गैस और सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ाए जा चुके हैं, तो वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।

22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी। घरेलू गैस के दाम भी 50 रुपये बढ़े थे। दामों में बढ़ोतरी के बाद बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर एक हजार रुपये के ऊपर पहुंच गया है।

23 मार्च को दूसरी बार पेट्रोल-डीजल 80-80 पैसे महंगे हुए थे। 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से राहत मिली थी, लेकिन सीएनजी-पीएनजी के दाम एक रुपये बढ़ाए गए थे।

25 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई और 26 मार्च को चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।


Related





Exit mobile version