
ओडिशा के कटक जिले में रविवार सुबह बेंगलुरु-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा सुबह 11:45 बजे नेरगुंडी स्टेशन के पास हुआ। इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।
घायलों को इलाज के लिए कटक के SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती अधिकतर यात्री पश्चिम बंगाल और असम से हैं। कई अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
हादसे के बाद राहत कार्य में जुटी टीमें
हादसे के तुरंत बाद पूर्वी तट रेलवे (ECoR) के महाप्रबंधक (जीएम), खुरदा रोड डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
-
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और ओडिशा फायर सर्विस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
-
रेलवे ने दुर्घटनास्थल पर दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन भेजी है ताकि घायलों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।
-
प्रभावित यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है, जिससे वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
मुख्यमंत्रियों की प्रतिक्रिया
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा,
“नेरगुंडी स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना से मैं गहराई से चिंतित हूं। राहत कार्य जारी है, सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने के निर्देश दिए गए हैं।”
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“हम इस घटना को लेकर ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में हैं। हर प्रभावित व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।”
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे ने हादसे के बाद प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
📞 खुरदा रोड – 06742492245
📞 भुवनेश्वर – 8455885999
📞 कटक – 8991124238, 7205149591
📞 भद्रक – 9437443469
📞 पालासा – 9237105480
📞 जाजपुर केवंझर रोड – 9124639558
प्रभावित ट्रेनों के रूट बदले गए
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
🚆 12822 धौली एक्सप्रेस
🚆 12875 नीलाचंल एक्सप्रेस
🚆 22606 पुरुलिया एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं ताकि उन्हें कोई अतिरिक्त असुविधा न हो।
जांच के आदेश, बहाली का काम जारी
पूर्वी तट रेलवे (ECoR) ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी राहत और बहाली कार्य की निगरानी कर रहे हैं और जल्द से जल्द ट्रैक को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे ने आगे की जानकारी जल्द जारी करने का आश्वासन दिया है।