इंदौर। अग्निवीर योजना के तहत जेसीओ और ओआर की भर्ती के लिए नए नियम बनाए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए सोमवार को महू सेना भर्ती कार्यालय में अधिकारियों ने नई भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत इस बार सेना फिजिकल फिटनेस के साथ साथ बौद्धिक विषयों पर भी ध्यान दे रही है। ऐसे में पहले लिखित परीक्षा भी देनी होगी।
एक बात जो बिल्कुल नई है वह ये कि इस बार सेना भर्ती में शामिल होने के लिए पांच सौ रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। हालांकि राहत ये है कि इसमें से आधा पैसा सेना देगी यानी अभ्यर्थियों को ढ़ाई सौ रुपये देने होंगे।
सैन्य भर्ती कार्यालय महू में सोमवार को सैन्य भर्ती से जुड़े अधिकारयों ने प्रेस वार्ता में इन नए नियमों की जानकारी दी। कर्नल बलजीत सिंह ने बताया कि इन नियमों के अनुसार परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागी फेस-2 की भर्ती रैली में जाएंगे।
यहां प्रतिभागियों की ऊंचाई, शारीरिक माप और 1.6 किमी दौड़ कराई जाएगी। इसमें पास होने वाले प्रतिभागियों का मैनुअल डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा।
वहीं आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए 20 से 50 तक बोनस अंक मिलेंगे। हालांकि पहले भी भर्ती प्रक्रिया में एनसीसी के वर्ग a, b, c, d, ke कैंडिडेट को 5 से 25 के बीच अतिरिक्त बोनस नंबर मिलते थे।
इसके अतिरिक्त सेना अपनी इस प्रक्रिया में तकनीक को भी खास महत्व दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस बार सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज डिजीलॉकर के द्वारा लिए जाएंगे और ऐसे में सभी के पास डिजी लॉकर होना जरुरी है।
वहीं भर्ती पंजीयन के लिए पांच सौ रुपये का शुल्क तय किया गया है जिनमें से पचास प्रतिशत राशि सेना देगी।