उदयपुर हत्याकांड को आतंकी घटना मानकर कार्रवाई करेगी एनआईए, सांप्रदायिक तनाव के बीच इंटरनेट बंद


घटना के बाद शहर में समुदायों के बीच तनाव है। शहर की सभी दुकानें बंद हैं। विरोध में लोग आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और लोगों से शांति की अपील की है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी का असर अब तक देखने को मिल रहा है। अब राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर कन्हैयालाल नामक एक टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस हत्या का पूरा वीडियो बनाया गया और बाद में से प्रसारित भी किया गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना को आतंकी वारदात के रूप में देखा जा रहा है और इसकी जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की एक टीम उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है।

घटना के बाद शहर में समुदायों के बीच तनाव है। शहर की सभी दुकानें बंद हैं। विरोध में लोग आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और लोगों से शांति की अपील की है।

राज्य सरकार ने भी तत्काल इलाके में इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए हैं। सीएम गहलोत से खुद सामने आकर कहा है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह साधारण घटना नहीं है, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल था। सीएम गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद जो वीडियो जारी किया है उसमें वे हाथ में हथियार लेकर अपना जुल्म कबूल करते दिख रहे हैं। वे धार्मिक नारा लगाते हुए कहते हैं कि हम जिएंगे आपके लिए और मरेंगे आपके लिए। आरोपी पीएम मोदी को धमकी देते हुए कहते हैं कि तू सुन ले आग तूने लगाई है और उसे बुझाएंगे हम। आरोपियों ने कत्ल के समय का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक शख्स अपना नाप दे रहा है तो दूसरा वीडियो बना रहा है। इसी दौरान वे अचानक उसपर हमला कर देते हैं।

घटना उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में हुई। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।

जानकारी के अनुसार, मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। हालांकि इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था लेकिन इसके बावजूद समुदाय विशेष के लोग कन्हैयालाल को लगातार धमकी दे रहे थे और मंगलवार को मौका पाकर धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

उदयपुर शहर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएम गहलोत ने घटना उच्च स्तरीय जांच के लिए आदेश दिए हैं और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचाया है।

खबरों की मानें तो मामले में दोनों नामजद आरोपी पकड़ लिए गए हैं। बढ़े तनाव के बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

सीएम गहलोत का बयान…

सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि “बहुत दुःखद घटना है और जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, बहुत चिंता वाली बात है कि इस प्रकार से मर्डर करना किसी का ये बहुत ही दुःखद भी है, शर्मनाक भी है, मैं समझता हूं कि माहौल ठीक करने की आवश्यकता भी है।

पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है, मैं बार-बार बोलता हूं मोदी जी को और अमित शाह जी को कि आप क्यों नहीं पूरे देश को एड्रेस करें कि जो हालात बन गए हैं कुछ कारणों से, गलियों में, मोहल्लों में लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं, कस्बों में जहां जिसकी आबादी कम संख्या में है, चाहे वो हिंदू है, मुस्लिम है, कोई भी है वो ज्यादा चिंतित है, इतना आपस में डिस्टेंस हो गया है, तनाव हो गया है, इसको समझने की आवश्यकता है, अगर हम लोग कोई बात बोलते हैं, अपील करते हैं, फर्क पड़ता है, प्रधानमंत्री बोलते हैं तब ज्यादा फर्क पड़ता है. मेरा मानना है कि पीएम को ऐसे समय में आकर पूरे देश को संबोधित करना चाहिए, अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रेम-भाईचारे से रहो सब आपस के अंदर, ये कहने में क्या हर्ज है?”

हमलावर हुआ विपक्ष…

घटना के बाद विपक्ष के नेताओं ने भी गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है।राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि एक गैंग के तहत इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन उसको रोकने में नाकाम है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। कटारिया ने कहा कि 4 दिन पहले ही पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आज दुकान खुलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घटना पर कहा, ‘उदयपुर में एक निर्दोष युवक की दिनदहाड़े निर्मम हत्या से स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है और प्रदेश में साम्प्रदायिक उन्माद व हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि अपराधी इतने बैखोफ हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी को लेकर हिंसक बयान दिया है। घटना में लिप्त सभी अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो और कड़ी सजा मिले। इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन्हें भी राज्य सरकार बेनक़ाब कर गिरफ़्तार करे।’

 


Related





Exit mobile version