नई दिल्ली। राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले जाट नेता व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया।
बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के नाम का ऐलान किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेता शामिल हुए।
श्री @jdhankhar1 जी एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखते हुए अपने जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक बाधाओं को पार कर उच्च लक्ष्यों को प्राप्त किया है।
मुझे विश्वास है कि निश्चित रूप से उनके लंबे प्रशासनिक अनुभवों का लाभ राष्ट्र को मिलेगा। pic.twitter.com/5sjoi18Vis
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) July 16, 2022
धनखड़ को एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “खुशी है कि जगदीप धनखड़ हमारे (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। मुझे यकीन है कि वे राज्यसभा में उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।”
"I am sure that he will be an outstanding Chair in the Rajya Sabha & guide the proceedings of the House with the aim of furthering national progress," further adds Prime Minister Narendra Modi, after West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar was elected as NDA's VP candidate pic.twitter.com/hJDjcAfJUZ
— ANI (@ANI) July 16, 2022
वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
भाजपा के जाट नेता राजस्थान के रहने वाले हैं। 70 साल के जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जुलाई 2019 को बंगाल का 28वां राज्यपाल नियुक्त किया था।
वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझनू से लोकसभा सांसद रहे। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे।