नासिक: टक्कर के बाद बस में लगी आग, 11 लोगों की दर्दनाक मौत


हादसे में कई लोग गंभीर घायल हैं ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ बढ़ने की आशंका है.


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

भोपाल। महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां यात्रियों से भरी एक लग्जरी बस में ट्रक से टक्कर के बाद भयंकर आग लग गई जिसमें 11 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि बस में सवार 38 लोग बुरी तरह झुलस गए।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएमओ ने मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रु की अतिरिक्त राहत राशि देने का ऐलान किया है। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी, जबकि कंटेनर ट्रक नासिक से पुणे जा रहा था। ये दुर्घटना औरंगाबाद रोड पर नासिक के नांदूर नाका मिरची होटल के पास अहले सुबह 5 बजे के करीब हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि वह अभी भी मौतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हादसे के वीडियो में साफ दिख रहा है कि यात्री बस पूरी तरह आग में घिरी हुई है।

नासिक के पुलिस उपायुक्त अमोल तांबे ने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर बस के स्लीपर कोच यात्री थे। कई लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।

 


Related





Exit mobile version