नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने, कैबिनेट के मंत्रियों में इस बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल


एमपी से शिवराज सिंह चौहान, वीरेंद्र कुमार और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली है शपथ।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और इस तरह से उन्होंने जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली। राजनाथ सिंह, अमित शाह, जे पी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान और निर्मला सीतारमण ने भी नई सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति भवन में 8,000 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में मोदी और उनके मंत्रिपरिषद ने आधिकारिक तौर पर एनडीए के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत की।

इससे पहले दिन में, नवनिर्वाचित सांसद मोदी के आवास पर एकत्र हुए, जिनमें से कई कैबिनेट में भी शामिल होंगे। मोदी के मंत्री मंडल के सदस्यों के रूप में 66 मंत्री शपथ ले रहे हैं।

सबसे पहले वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने शपथ ली। वे पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थे। उनके बाद भाजपा नेता और गांधीनगर से सांसद अमित शाह ने राष्ट्रपति भवन में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। शाह निवर्तमान सरकार में गृह मंत्री थे।

तीसरे नंबर पर पीएम पद की रेस में माने जा रहे वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी शपथ लेने पहुंचे। गडकरी निवर्तमान सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री थे।

इनके अलावा निर्मला सीतारमण, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी (हम), राजीव रंजन सिंह (जेडीयू), सर्बानंद सोनोवाल, हरदीप सिंह पूरी, अन्नपूर्णा देवी, मनसुख मांडविया, किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी), प्रहलाद जोशी, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, जी किशन रेड्डी, सीआर पाटिल ने शपथ ली।

 

 


Related





Exit mobile version