गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रहीं तीन बसें हादसे का शिकार, 17 लोगों की मौत 40 से ज्यादा घायल


सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक बना हादसे की वजह, 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। सीधी जिले में कोल समाज के महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह की रैली हुई। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इन्हें ले जाने का प्रबंध भी बड़े पैमाने पर हुआ। रैली से लौटते हुए तीन बसें एक भीषण हादसे का शिकार हो गईं। हादसा चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बड़खरा गांव में हुआ। शुक्रवार रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में 17 यात्रियों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे की वजह एक सीमेंट का ट्रक था। जिसका टायर फटने के कारण वह असंतुलित हो गया और रास्ते में खड़ी तीनों बसों पर चढ़ गया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि एक बस उलट गई और दो बसें करीब दस फुट गहरी खंदक में गिर गईं। यह ट्रक भी बाद में पलट गया।

मुख्यमंत्री शिवराज भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों से मुलाकात भी की। सीएम ने मृतकों को दस लाख रुपये और घायलों को दो और एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।

इस आयोजन को कोल जनजाति का महाकुंभ कहा गया और यहां पहुंच रहे गृह मंत्री अमित शाह की अली में भीड़ जुटाने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए थे।  इसके लिए तीन सौ से ज्यादा बसों में आसपास के इलाकों से लोगों को बुलवाया गया था। रैली से लौटते हुए ये बसें रास्ते में चाय नाश्ते के लिए रुकी हुई थीं।

दैनिक भास्कर ने इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से कुछ के नाम जारी किए हैं।

  • मनाऊ कोल पिता छुट्‌टन कोल 60 वर्ष, निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन
  • चरका कोल पिता पुसे कोल 45 वर्ष निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन
  • चूड़ामन कोल पिता छोटे कोल 40 वर्ष निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन
  • चूड़ामन की मां 60 साल निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन
  • रंगेश कोल की मां 60 साल निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन
  • गिरीराज जायसवाल पिता उदयभान जायसवाल 36 साल निवासी ग्राम कतरकार थाना मझौही
  • ललकुमार रावत पिता रामूलाल रावत 29 साल निवासी बधैया खास वार्ड 12 थाना जमोड़ी
  • रामराज रावत पिता बैशाखू रावत 30 साल निवासी जमोड़ी
  • जमुना कोल पिता मड़िया कोल 60 साल, निवासी रामपुर नैकिन

 


Related





Exit mobile version