सैतपुरा गांव में बोरिंग में गिरे बच्चे को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी, मदद के लिए आयी सेना


प्रहलाद कुशवाह बुधवार सुबह 9 बजे अपने ही परिवार के खेत के बोरवेल में गिर गया था। अनुमान है कि बच्चा 50-60 फीट नीचे फंसा हो सकता है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

निवाड़ी जिले के सैतपुरा गांव में  बोरिंग में गिरे चार साल के बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास अब तक जारी है। ख़बरों के अनुसार बचाव कार्य आज दोपहर तक पूरा होने की उम्मीद है। 

बता दें कि , निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के सैतपुरा गांव में बुधवार को चार वर्षीय मासूम बोरवेल में गिर गया था।

बच्चे को बोरिंग से बाहर निकालने के लिए सेना को भी लगाया गया है।

बोरिंग के लिए खोदे गए गड्‍ढे में गिरा चार साल का बच्चा

प्रहलाद कुशवाह बुधवार सुबह 9 बजे अपने ही परिवार के खेत के बोरवेल में गिर गया था। अनुमान है कि बच्चा 50-60 फीट नीचे फंसा हो सकता है।


Related





Exit mobile version