मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में पुलिस अधिकारियों एवं आरक्षकों के लिए 41.87 करोड़ की लागत से बनने वाले शासकीय पुलिस आवास का शिलान्यास किया। 10 मंजिला आवास परिसर में 168 पुलिस अधिकारी एवं आरक्षकों के लिए आवास बनेंगे। खुद गृहमंत्री ने इस घटना को ट्वीट किया है।
दतिया में पुलिस अधिकारियों एवं आरक्षकों के लिए ₹ 41.87 करोड़ की लागत से बनने वाले शासकीय पुलिस आवास का शिलान्यास किया।
10 मंजिला आवास परिसर में 168 पुलिस अधिकारी एवं आरक्षकों के लिए आवास बनेंगे। pic.twitter.com/DO83maGWEE
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) November 12, 2020
इस मौके पर नरोत्तम मिश्र ने कहा कि पुलिस का काम सबसे अधिक मेहनत करने वाला होता है। उन्हें हर त्यौहार और अवसर पर चाहे वह मेला हो, जुलूस हो या अन्य कोई और कार्यक्रम सब जगह सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। ऐसे में जब पुलिस हर जगह हमारी सुरक्षा में मुस्तैद रहती है तो उन्हें भी सुकून और आराम देना हमारी जिम्मेदारी है।
पुलिस कर्मियों के बच्चों को शिक्षा मिले और वे उन्नति करें यह भी हम सब की जवाबदारी है। मंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मी को क्वाटर के लिए किसी सांसद, मंत्री या विधायक के आगे हाथ न जोड़ना पड़े और उन्हें शत प्रतिशत आवास मिले यही हमारा प्रयास है।