MP: गृहमंत्री ने कहा- चाइनीज मांझा बेचने वालों की खैर नहीं, NSA के तहत होगी कार्रवाई


प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत एक्शन लिया जा सकता है। उन्‍होंने चाइनीज मांझा बेचने वालों को खबरदार करते हुए कहा कि वे इससे बाज आएं।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
narottam mishra on chinese manjha

भोपाल। मकर संक्रांति के मौके पर प्रदेश में खूब पतंगबाजी होती है और इस पतंगबाजी में चाइनीज मांझे पर रोक के बावजूद बाजार में यह धड़ल्ले से बिकता है और इससे लगातार दुर्घटनाओं का डर बना रहता है।

इतना ही नहीं, इस चाइनीज मांझे के कारण प्रदेश में कई लोगों की मौत की घटनाएं भी खबरों में आई हैं। इन सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सरकार ने चाइनीज मांझे की खरीद-बिक्री को लेकर सख्‍त रुख अपनाया है।

गुरुवार सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने हाल ही में उज्‍जैन में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की है और उनके ठिकाने को जमींदोज कर दिया गया है। यह कार्रवाई का सिर्फ एक हिस्‍सा था।

उन्होंने आगे कहा कि यह सच है कि मकर संक्रांति आ रही है। लोग पतंग उड़ाते हैं। लेकिन, जो लोग चाइनीज मांझा बेचने की सोचते भी हैं, वो कान खोलकर सुन लें कि प्रदेश के अंदर उनके खिलाफ एनएसए जैसी कार्रवाई हो सकती है, इसलिए ऐसे लोग खबरदार हो जाएं।

आपको बता दें कि उज्जैन जिला प्रशासन ने एक महीने पहले से चाइनीज मांझा बेचने, जमा करने और इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है।

उज्जैन कलेक्टर ने आदेश में कहा था कि चाइनीज मांझे का न तो भंडारण किया जा सकेगा और न ही इसकी खरीदी-बिक्री हो सकेगी।

प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर 144 में कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही आदेश रतलाम, देवास और उज्जैन संभाग के दूसरे जिलों में जारी किए गए हैं।

बता दें कि उज्जैन प्रशासन ने दो दिन में ऐसे दो आरोपी दुकानदारों के घर प्रशासन ने गिरा दिए हैं जो प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।

उज्जैन जिले में चाइनीज मांझा बेचने व रखने पर प्रतिबंध है। प्रशासन ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है, लेकिन दुकानदार इसे बेचने से बाज नहीं आ रहे।

बुधवार शाम ही 6 साल की बच्ची का गला चाइनीज मांझे से कट गया। अब तक कई लोग इस चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। पिछले साल शहर के जीरो पॉइंट ब्रिज पर छात्रा की गला कटने से मौत हो चुकी है।


Related





Exit mobile version