भोपाल। मकर संक्रांति के मौके पर प्रदेश में खूब पतंगबाजी होती है और इस पतंगबाजी में चाइनीज मांझे पर रोक के बावजूद बाजार में यह धड़ल्ले से बिकता है और इससे लगातार दुर्घटनाओं का डर बना रहता है।
इतना ही नहीं, इस चाइनीज मांझे के कारण प्रदेश में कई लोगों की मौत की घटनाएं भी खबरों में आई हैं। इन सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सरकार ने चाइनीज मांझे की खरीद-बिक्री को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
गुरुवार सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने हाल ही में उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और उनके ठिकाने को जमींदोज कर दिया गया है। यह कार्रवाई का सिर्फ एक हिस्सा था।
उन्होंने आगे कहा कि यह सच है कि मकर संक्रांति आ रही है। लोग पतंग उड़ाते हैं। लेकिन, जो लोग चाइनीज मांझा बेचने की सोचते भी हैं, वो कान खोलकर सुन लें कि प्रदेश के अंदर उनके खिलाफ एनएसए जैसी कार्रवाई हो सकती है, इसलिए ऐसे लोग खबरदार हो जाएं।
मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सरकार रासुका की कार्रवाई करने पर विचार कर सकती है। pic.twitter.com/YzpZtNHe24
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) January 5, 2023
आपको बता दें कि उज्जैन जिला प्रशासन ने एक महीने पहले से चाइनीज मांझा बेचने, जमा करने और इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है।
उज्जैन कलेक्टर ने आदेश में कहा था कि चाइनीज मांझे का न तो भंडारण किया जा सकेगा और न ही इसकी खरीदी-बिक्री हो सकेगी।
प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर 144 में कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही आदेश रतलाम, देवास और उज्जैन संभाग के दूसरे जिलों में जारी किए गए हैं।
बता दें कि उज्जैन प्रशासन ने दो दिन में ऐसे दो आरोपी दुकानदारों के घर प्रशासन ने गिरा दिए हैं जो प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।
उज्जैन जिले में चाइनीज मांझा बेचने व रखने पर प्रतिबंध है। प्रशासन ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है, लेकिन दुकानदार इसे बेचने से बाज नहीं आ रहे।
बुधवार शाम ही 6 साल की बच्ची का गला चाइनीज मांझे से कट गया। अब तक कई लोग इस चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। पिछले साल शहर के जीरो पॉइंट ब्रिज पर छात्रा की गला कटने से मौत हो चुकी है।