गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ‘टीम तांडव’ पर FIR कराएगी MP सरकार, बैन पर भी कर रहे विचार


मध्यप्रदेश में वेब सीरीज तांडव को लेकर विभिन्न जगहों पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच शिवराज सरकार भी सख्त हो गई है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि वेब सीरीज तांडव के निर्देशक से लेकर कलाकारों के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएगी।


Manish Kumar
बड़ी बात Updated On :
narottam-mishra-tandav-ban

भोपाल। मध्यप्रदेश में वेब सीरीज तांडव को लेकर विभिन्न जगहों पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच शिवराज सरकार भी सख्त हो गई है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि वेब सीरीज तांडव के निर्देशक से लेकर कलाकारों के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएगी।

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में यह ठीक नहीं है। जिस तरह से सैफ अली खान, जीशान अयूब, अली अब्बास जफर ने फिल्म में हिंदू धर्म की भावनाओं पर टिप्पणी की है, इसकी निंदा करता हूं। इसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार इनके खिलाफ केस रजिस्टर्ड करेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली वेब सीरीज को नियंत्रित करने के लिए एक नीति बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए वे केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे।

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 जनवरी को नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर वेब सीरीज तांडव पर बैन लगाने की अपील की थी और कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी सेंसरशिप की जाए।

मुख्यमंत्री के अलावा मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख कर वेब सीरीज तांडव पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने तो चेतावनी दी है कि यदि तत्काल ओटीटी प्लेटफॉर्म से तांडव को नहीं हटाया गया, तो अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग का भी बहिष्कार किया जाएगा।

इससे पहले गृहमंत्री मिश्रा ने अखिलेश यादव व अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब कोई विषय हिंदू धर्म के खिलाफ होता है, उस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जैसे लोग तांडव करते हैं।

मेरा सवाल उनसे है कि आज तक जितनी भी फिल्में बनी है, उसमें हिंदू धर्म के अलावा किसी अन्य धर्म पर टिप्पणी कर पाए? आखिर क्यों हर बार हिंदू धर्म निशाने पर आता है। इस पर कोई तांडव करता है और हम विरोध करते हैं तो उन्हें बुरा क्यों लगता है। इस पर उन्हें जवाब देना चाहिए।


Related





Exit mobile version