भोपाल। मध्यप्रदेश में वेब सीरीज तांडव को लेकर विभिन्न जगहों पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच शिवराज सरकार भी सख्त हो गई है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि वेब सीरीज तांडव के निर्देशक से लेकर कलाकारों के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएगी।
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में यह ठीक नहीं है। जिस तरह से सैफ अली खान, जीशान अयूब, अली अब्बास जफर ने फिल्म में हिंदू धर्म की भावनाओं पर टिप्पणी की है, इसकी निंदा करता हूं। इसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार इनके खिलाफ केस रजिस्टर्ड करेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली वेब सीरीज को नियंत्रित करने के लिए एक नीति बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए वे केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे।
#TandavWebSeries की टीम के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार केस दर्ज़ कराएगी। ऐसी #WebSeries जिसमें अश्लीलता हो और जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं उसे पूरे देश में प्रतिबंधित करने की मांग केंद्र से करेंगे।#TandavBan @PrakashJavdekar @BJP4India @BJYM @BJP4MP pic.twitter.com/xMRTDNUROg
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) January 19, 2021
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 जनवरी को नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर वेब सीरीज तांडव पर बैन लगाने की अपील की थी और कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी सेंसरशिप की जाए।
हमारी आस्था पर चोट और हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है!
ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर परोसी जा रही अश्लीलता हमारे किशोरों के लिए ठीक नहीं है इसलिए इन प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार इसको लेकर स्वतः संज्ञान ले रही है। pic.twitter.com/9vNiNTTsmd
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) January 18, 2021
मुख्यमंत्री के अलावा मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख कर वेब सीरीज तांडव पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने तो चेतावनी दी है कि यदि तत्काल ओटीटी प्लेटफॉर्म से तांडव को नहीं हटाया गया, तो अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग का भी बहिष्कार किया जाएगा।
इससे पहले गृहमंत्री मिश्रा ने अखिलेश यादव व अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब कोई विषय हिंदू धर्म के खिलाफ होता है, उस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जैसे लोग तांडव करते हैं।
मेरा सवाल उनसे है कि आज तक जितनी भी फिल्में बनी है, उसमें हिंदू धर्म के अलावा किसी अन्य धर्म पर टिप्पणी कर पाए? आखिर क्यों हर बार हिंदू धर्म निशाने पर आता है। इस पर कोई तांडव करता है और हम विरोध करते हैं तो उन्हें बुरा क्यों लगता है। इस पर उन्हें जवाब देना चाहिए।
.@yadavakhilesh जी जवाब दीजिए। अब तक जितनी भी फिल्में बनीं हैं उनमें कोई हिन्दू धर्म के अलावा किसी दूसरे धर्म पर टीका-टिप्पणी करने का दुस्साहस कर पाया है? जब हिन्दू धर्म की आस्था पर चोट करने का विरोध किया जाता है तो आपको बुरा क्यों लगता है?#TandavBan @PrakashJavdekar @BJP4India pic.twitter.com/CX7hxNBaKQ
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) January 19, 2021