भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के ग्वालियर बेंच के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, जिसमें उसने प्रदेश में चुनावी रैलियों पर लगाम कसने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि बिहार में भी हर दिन चुनावी रैलियां हो रही हैं। एक ही देश में अलग-अलग तरह की व्यवस्था नहीं दी जा सकती।
We'll be going to Supreme Court against the order of Gwalior bench of Madhya Pradesh HC that restricts political rallies in the state. Political rallies being held in Bihar every day,there can't be such contradicting legislation in one country: Madhya Pradesh CM Shivraj S Chouhan pic.twitter.com/hXUq4Erw8o
— ANI (@ANI) October 22, 2020
शिवराज ने कहा कि आज मेरी अशोकनगर के शाडोरा और भांडेर के बराच में सभाएं थीं, मैं दोनों जगह के भाइयों-बहनों से क्षमाप्रार्थी हूं। हमने दोनों जगह की सभाएं निरस्त की हैं क्योंकि हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सभाएं न करने का फैसला दिया है। वर्चुअल रैली करने का या फिर चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही सभाएं कर सकते हैं।
हम न्यायालय का सम्मान करते हैं, उनके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इन फैसले के सम्बंध में सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है। देश के एक हिस्से में रैली व सभा हो सकती है, दूसरे हिस्से में नहीं हो सकती।
बिहार में सभाएं हों रही हैं, रैलियां हो रही हैं। लेकिन, मध्यप्रदेश के एक हिस्से में सभाएं नहीं हो सकती। इस फैसले के संबंध में हम न्याय की प्राप्ति के लिए सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं, हमें विश्वास है कि न्याय मिलेगा। लेकिन, आज दोनों स्थानों के भाई-बहनों से क्षमाप्रार्थी हूं, जल्दी आऊंगा और सभा को संबोधित करूंगा।