भोपाल। बेमौसम बारिश से परेशान किसानों के लिए राहत वाली खबर है क्योंकि प्रदेश की शिवराज सरकार ने समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में अब 27 मार्च से गेहूं, चना, मसूर और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि बारिश के कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी का काम बाधित हो गया था लेकिन अब 27 मार्च से खरीदी प्रारंभ हो रही है।
शिवराज ने किसानों से अनुरोध किया कि फसल को बाजार में औने-पौने दामों पर न बेचें। सरकार अन्न का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।
पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मध्यप्रदेश में किसानों की फसलों की खरीदी रुकी हुई थी। 27 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारम्भ की जा रही है। मैं किसानों को आश्वस्त करता हूँ, कि यदि उचित दाम मिलें, तो ही बाहर बेचें, समर्थन मूल्य पर आप सभी के उत्पाद सरकार खरीदेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 25, 2021
इससे पहले चना, मसूर और सरसों की फसलों की खरीदी के लिए 22 मार्च की तारीख तय की गई थी, लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए फसल खरीदी स्थगित कर दी गई थी।
अब 27 मार्च से प्रदेश के सभी खरीदी केंद्रों पर उपार्जन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस वर्ष खरीदी केंद्रों की संख्या 906 से बढ़ाकर 1085 कर दी गई है। इस बार शिवराज सरकार ने 135 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा है।
दूसरी तरफ, सीएम चौहान की घोषणा के बाद ओलावृष्टि से फसलों के नुक्सान का सर्वे शुरू हो गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि सर्वे रिपोर्ट के बाद मुआवजा वितरण कब तक होगा यह अभी तय नहीं है।
बता दें कि बीते दिनों कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों के लिए टोल फ्री नंबर 0755-2558823 जारी किया था, जिस पर वे अपनी शिकायते दर्ज करा सकते हैं।
कृषि विभाग ने फसल खरीदी की प्रक्रिया के दौरान किसानों से कोरोना गाइडलाइन के पालन का अनुरोध भी किया है। विभाग ने कहा है कि उपार्जन केंद्रों पर किसान मास्क पहन कर आएं और सोशल डिस्टेंडिंग का ध्यान रखें।