सीएम शिवराज ने शुरु की लाडली बहना योजना, कहा धीरे-धीरे पैसे का इंतज़ाम करके हर महीने तीन हजार रुपये तक कर दूंगा


अधिकतर हितग्राहियों के खातों में राशि शनिवार को ही अंतरित हो जाएगी। बैंकिंग प्रक्रिया में जो समय लगता है, उसके कारण कुछ हितग्राहियों के खातों में राशि आने में एक या दो दिन का समय भी लग सकता है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

भोपाल। प्रदेश की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 10 जून, शनिवार को शुरु हो गई। इस मौके पर जबलपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां सीएम ने एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये भेजे। इस दौरान इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए काफी इंतजाम किए गए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में जैसे जैसे पैसे का इंतज़ाम होता जाएगा इस योजना के पैसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक कर दिये जाएंगे। जानकार चुनावी मौसम में इस योजना को महत्वपूर्ण मान रहे हैं।

 

शनिवार को जबलपुर के गैरिसन मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम की बड़े पैमाने पर तैयारियां की गईं थीं। यहां प्रदेश भाजपा के बड़े नेता और जबलपुर तथा आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे।

इसके पहले सीएम ने शनिवार की सुबह लाडली बहनों के साथ पौधारोपण किया और इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।

सीएम शिवराज ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है, आज का दिन मेरी ‘लाडली बहनों’ का दिन है। इस ऐतिहासिक दिन पर मैंने अपनी आदरणीय दीदी उमा भारती का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहली लाडली बहना तो मैं ही हूं।

बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में एक करोड़ 25 लाख छह हजार 186 बहनों का पंजीयन हुआ है। इन सभी के खातों में एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह जमा किए जाएंगे। इसके लिए बैंक खातों को आधार और समग्र आईडी से लिंक किया जा चुका है। पांच लाख आवेदन प्रक्रिया में हैं, इसलिए इनके खातों में राशि प्रक्रिया पूरी होने के बाद आएगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, भुगतान से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को बैंकों के माध्यम से फाइलें भेजी जा चुकी हैं।

अधिकतर हितग्राहियों के खातों में राशि शनिवार को ही अंतरित हो जाएगी। बैंकिंग प्रक्रिया में जो समय लगता है, उसके कारण कुछ हितग्राहियों के खातों में राशि आने में एक या दो दिन का समय भी लग सकता है।

उधर, मुख्यमंत्री ने जबलपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मध्य प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली महत्वपूर्ण योजना के रूप में उभरी है।

सरकार इस योजना को लेकर गांव और वार्ड स्तर पर कई कार्यक्रम करेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि जिलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।


Related





Exit mobile version