भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच प्रशासनिक आधार पर या अत्यंत संवेदनशील मानवीय आधार पर स्थानांतरण किए जा सकेंगे।
मध्यप्रदेश में बीते दो साल से तबादलों का इंतजार कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सीएम शिवराज ने तबादलों पर लगी रोक को हटाते हुए 1 जुलाई से तबादले शुरू करने का ऐलान किया है।
सीएम शिवराज ने कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश में तबादले हो सकेंगे। प्रशासनिक और मानवीय संवेदनाओं के आधार पर ही तबादले होंगे। साथ ही विभागीय स्तर पर मंत्री और स्थानीय स्तर पर प्रभारी मंत्री की मंजूरी से तबादले हो सकेंगे।
प्रदेश में नियमित स्थायी कर्मी, संविदा दैनिक वेतन भोगी, निगम मंडल समेत 15 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। सीएम शिवराज के सत्ता संभालने के बाद से कई बार तारीखों का ऐलान हुआ, लेकिन कोरोना के संकट काल के कारण तबादले नहीं हो सके।
अभी तक कोरोना के काऱण सिर्फ अति आवश्यकता वाले तबादले हो पा रहे थे, लेकिन अब 1 जुलाई से सबके लिए रास्ता खुल गया है। तबादलों को लेकर सरकार ने जो नीति जारी की थी उसी के तहत तबादले होंगे।