मप्र विधानसभा चुनाव 2023ः खत्म हुई वोटिंग अब तीन दिसंबर का इंतज़ार


इंदौर, मुरैना और छतरपुर में हुई घटनाएं


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। प्रदेश में दोपहर 5 बजे तक 71.6 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस दौरान कई घटनाएं हुईं। छतरपुर में जहां कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले में उनके एक सर्मथक की मौत हो गई। इस मामले में भाजपा प्रत्याशी पर मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं इंदौर में विधानसभा नंबर तीन में भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पिटाई की इसे लेकर उन पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।  इंदौर के ही महू में कांग्रेस प्रत्याशी पर तलवार से हमला किया गया और भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग एक युवक को चांटा मारते हुए नजर आए।

 प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.16 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे अच्छा मतदान आगर मालवा जिले में हुआ जहां 82 प्रश लोगों ने वोट डाले। वहीं  सबसे कम मतदान  आलीराजपुर जिले में हुआ, जहां 56.24% वोट डाले गए। रतलाम जिले की सैलाना सीट पर सबसे ज्यादा 85.49% वोटिंग हुई और इसके अलावा भिंड सीट पर सबसे कम 50.41% मतदान हुआ।

छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी पर हमला हुआ और उनकी गाड़ी चला रहे  पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सलमान खान बताया जा रहा है। जो  खजुराहो के मंजूरनगर का रहने वाला था। नातीराजा ने इसे लेकर भाजपा के उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया है। नातीराजा का कहना है कि उनके मृतक को गाड़ी से कुचला भी गया। इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। हालांकि पटेरिया का कहना है कि उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है और जिस समय यह घटना हुई तब नातीराजा और उनके साथी भंयकर शराब पिए हुए थे।

इसी तरह मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में भी हमला हुआ। यहां के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हो गई। दिमनी वही विधानसभा है जहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं।  हरदा में पोलिंग बूथ पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। छिंदवाड़ा में पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद नकुलनाथ को भाजपाइयों ने रोक दिया। इस पर हंगामा हो गया। इंदौर के महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला कर दिया। इंदौर में भी कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला भाजपा कार्यकर्ताओं से बहस करते नजर आए।

वहीं मतदान के रोज सबसे पहले चुनावी प्रत्याशियों पर लोगों की नजर रही। जो अपने अपने बूथों पर वोट डालने पहुंचे। छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने तो सिहोर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वोट किया। इसी तरह इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय, जीतू पटवारी ने वोट किया। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वोट डालने पहुंचे तो वहीं दिग्विजय सिंह अपने क्षेत्र में वोट के लिए मौजूद रहे।

इन सभी नेताओं ने प्रदेश के नागरिकों से वोट करने की अपील की और अपनी-अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए जाने का दावा किया। सीएम शिवराज ने उम्मीद जताई को उन्हें लाडली बहनों का प्यार मिलेगा और जनता उनकी जन हितैषी सरकारों से खुश होगी तो वहीं कमलनाथ ने कहा कि पुलिस अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे धन बल का इस्तेमाल कर रही है। कमलनाथ ने दावा किया भाजपा ने मतदान के एक दिन पहले जमकर शराब बटवाई।

इसके अलावा इंदौर के महू में मतदान के दौरान ही कांग्रेस के एक ग्रामीण नेता पर तलवार से हमला हुआ। नेता के मुताबिक उन पर हमला करने वाले गांव के ही भाजपाई हैं जो अपनी पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने का दबाव बना रहे थे।


Related





Exit mobile version