निवाड़ी ज़िले में बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत हो गयी। तमाम प्रयासों के बाद भी उसे बक बचाया नहीं जा सका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतक बच्चे के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
निवाड़ी ज़िले में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे प्रह्लाद को लगातार प्रयास के बावजूद हम बचा नहीं सके, इसका मुझे बहुत दुःख है। मैं इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ हूँ।
मैं यह भी निवेदन करता हूँ कि जो लोग बोरवेल खोदें,उसे बाद में उचित रूप से ढकें,जिससे ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएँ न हों। pic.twitter.com/d56Wr2yj7K
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 8, 2020
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के सैतपुरा गांव में बुधवार को चार वर्षीय मासूम प्रहलाद बीते चार नवंबर को बोरवेल में गिर गया था।
5-yr-old boy stuck in borewell in Madhya Pradesh's Niwari district has died. Rescue workers managed to retrieve him from the borewell and rushed him to a hospital, where doctors declared him dead: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2020
सैतपुरा गांव में बोरिंग में गिरे बच्चे को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी, मदद के लिए आयी सेना
बच्चे को बोरिंग से बाहर निकालने के लिए सेना और विशेषज्ञों की टीम बीते 5 दिनों से प्रयास में लगी थी। किन्तु तमाम प्रयासों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।