कोरोना संक्रमणः लगातार दूसरे दिन सामने आए 6 हजार से ज्यादा मामले, 11 की हुई मौत


जीनोम सीक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली कमेटी INSACOG ने खुलासा किया है कि देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
corona-virus-update

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के सरकार द्वारा जारी किए जा रहे ताजा आंकड़े लोगों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,155 नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, 3,253 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। तीन दिन बाद नए मामलों में थोड़ी स्थिरता देखने को मिली है। गुरुवार को 6050 नए मामले आए थे और शुक्रवार को इसके मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है।

आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में 31,194 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.63% पहुंच गया है। देश में शुक्रवार को 6,155 नए कोरोना मरीज मिले जिनमें से 4,294 केस सिर्फ 5 राज्यों में मिले थे।

जीनोम सीक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली कमेटी INSACOG ने खुलासा किया है कि देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से हैं।

ये वैरिएंट XBB.1 वैरिएंट की तुलना में 1.27 गुना और XBB.1.5 वैरिएंट की तुलना में 1.17 गुना ज्यादा तेजी से इंसानों में फैलता है। इस वैरिएंट में कई तरह की एंटी-सार्स एंटीबॉडीज के प्रति प्रतिरोधक क्षमता है।

आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही XBB.1.16 ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरी दुनिया में फैल जाएगा। 22 मार्च को ये वैरिएंट कई देशों में सामने आया था। तब से ही WHO इसकी निगरानी कर रहा है।

कोरोना विशेषज्ञ का कहना है कि कोरोना केस बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। देश में ज्यादातर लोगों में हाइब्रिड इम्युनिटी आ चुकी है यानी वैक्सीनेशन और प्राकृतिक संक्रमण से मिली इम्युनिटी। यही हाइब्रिड इम्यूनिटी लोगों को गंभीर बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने से बचा रही है।

देश की बड़ी आबादी को वैक्सीन लग चुकी है। बाकी आबादी को इन वैक्सीन लगे लोगों से सुरक्षा मिल रही है। यही वैक्सीन ओमिक्रॉन के छह सब वैरिएंट का मुकाबला कर रही है। इनमें XBB.1.16 भी शामिल है।



Related