नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3016 ताजा मामले सामने आए हैं जो कि लगभग 6 माह पहले 1 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। बीते साल 1 अक्टूबर को 3,375 केस सामने आए थे।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 1,396 कोरोना मरीज ठीक हुए जबकि 14 संक्रमितों की मौत हो गई। देश में फिलहाल कोरोना के 12,589 एक्टिस केस हैं।
डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73% रहा। मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 1.51% था। वहीं बुधवार को 15,784 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
बता दें कि केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को देश के कुल नए केस के 70% मामले प्रकाश में आए हैं। केरल में 686, महाराष्ट्र में 483, गुजरात में 401, दिल्ली में 300 और हिमाचल में 255 नए केस मिले हैं।
इसके साथ ही महाराष्ट्र में 3 लोगों की जबकि दिल्ली में दो, हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति की कोरोना की चपेट में आने की वजह से मौत हुई। केरल और गुजरात में बुधवार को किसी की मौत नहीं हुई।
India reports 3016 new COVID-19 cases in last 24 hours, daily positive rate of 2. 73 pc
Read @ANI story |https://t.co/1Van68iBtg#Covid #IndiaCovidCases pic.twitter.com/zWPD3qyFv6
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2023
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को अधिकारी और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलवाई है। इसमें कई अस्पतालों के स्पेशल सेक्रेटरी, हेल्थ डिपार्टमेंट, डायरेक्टर ऑफ जनरल हेल्थ सर्विस, नोडल ऑफिसर फॉर ऑक्सीजन एंड टेस्टिंग और मेडिकल डायरेक्टर्स मौजूद रहेंगे।
AAP govt calls emergency meeting amid surge in Covid-19 cases in Delhi
Read @ANI story |https://t.co/JTIVi6XZzS#AAP #SaurabhBhardwaj pic.twitter.com/IxOKgRAxyI
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2023
मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड के बढ़ते मामलों के पीछे नया XBB.1.16 वैरिएंट हो सकता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट के मुताबिक, कोविड से जुड़े सारे प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर किसी ने बूस्टर डोज नहीं लिया है तो उसे जल्द से जल्द ये डोज लेनी चाहिए।
इससे पहले दिल्ली AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि कोरोना और H3N2 केसेस बढ़ने के पीछे एक वजह मौसम बदलना भी हो सकता है।
उन्होंने बताया कि हर साल इन्फ्लुएंजा के केस बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क लगाकर रखें, खांसते समय मुंह को ढंक लें और सैनिटाइजर साथ रखें।